निमिषा को बचाने के लिए मौलवी ने लगा दी जान, टाली फांसी की सजा

10 hours ago

Nimisha Priya Execution: यमन की जेल में बंद भारत की निमिषा प्रिया की फांसी की सजा फिलहाल टाल दी गई है. भारत के ग्रैंड मुफ्ती कंथापुरम एपी अबूबकर ने उनकी फांसी की सजा रोकने में सफलतापूर्वक हस्तक्षेप किया है. ग्रैंड मुफ्ती और पीड़िता के परिवार के साथ इस पर चर्चा चल रही है कि क्या निमिषा प्रिया को माफ किया जा सकता है. 

पीड़ित के परिवार से बात करेंगे मुफ्ती 
निमिषा की फांसी की सजा स्थगति होने को लेकर कंथापुरम ने कहा कि इस्लाम में एक ऐसा कानून है, जो पीड़ित के परिवार को हत्या करने वाले को माफी देने की इजाजत देता है. उन्होंने कहा कि वे भले ही पीड़ित के परिवार को नहीं जानते, लेकिन फिर भी उन्होंने यमन के कुछ स्कॉलर्स से संपर्क किया और उनसे पीड़ित के परिवार से बात करने का आग्रह किया. मुफ्ती ने कहा,' इस्लाम का एक अलग कानून है. अगर हत्यारे को मौत की सजा सुनाई जाती है, तो पीड़ित के परिवार को क्षमादान का अधिकार है. मुझे नहीं पता कि यह परिवार कौन है, लेकिन मैंने दूर से ही यमन में जिम्मेदार विद्वानों से संपर्क किया. मैंने उन्हें मुद्दों को समझाया. इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो मानवता को बहुत महत्व देता है.' 

ये भी पढ़ें- डिनर पार्टी में किसकी प्लेट में ज्यादा चिकन पर बहस, दोस्त ने कर दी हत्या

स्थगित हुई फांसी 
ग्रैंड मुफ्ती के मुताबिक जिन यमनी इस्लामी स्कॉलर्स से उन्होंने हस्तक्षेप के लिए संपर्क किया था, उन्होंने मुलाकात और चर्चा करते हुए कहा कि वे जो कर सकते हैं करेंगे और उन्होंने कहा कि अब जब स्थगन को अंतिम रूप दे दिया गया है, तो इससे पीड़ित परिवार के साथ चल रही चर्चा को आगे बढ़ाने का अवसर मिल गया है. उन्होंने कहा,' जब मैंने उनसे हस्तक्षेप करने और कार्रवाई करने का आग्रह किया तो स्कॉलर्स ने कहा कि वे जो कर सकते हैं करेंगे. उन्होंने हमें ऑफीशियली सूचित किया है और एक डॉक्यूमेंट भेजा है, जिसमें कहा गया है कि फांसी की तारीख स्थगित कर दी गई है, जिससे चल रही चर्चाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.' उन्होंने आगे कहा,' मैंने केंद्र सरकार को भी चर्चा और प्रक्रिया के बारे में सूचित कर दिया है. मैंने पीएम ऑफिस को भी एक पत्र भेजा है.'  

ये भी पढ़ें- 'केवल दोष सिद्ध होने के आधार पर...', मंगेतर की हत्या के मामले में SC ने महिला को दिया जीवनदान, चर्चा में आया फैसला

कौन है निमिषा प्रिया? 
ग्रैंड मुफ्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह मंगलवार 15 जुलाई 2025 को यमन गणराज्य के विशेष आपराधिक न्यायालय के लोक अभियोजन द्वारा दिया गया फैसला है. इसमें लिखा है,' यह सूचित किया जाता है कि अटॉर्नी जनरल के निर्देश के आधार पर निमिषा प्रिया की मौत की सजा, जिसे बुधवार, 16 जुलाई 2025 को निष्पादित किया जाना था, स्थगित कर दी गई है. अगली अधिसूचना तक फांसी की तारीख स्थगित की जाती है.'  बता दें कि निमिषा प्रिया को जुलाई साल 2017 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साल 2020 में एक यमनी कोर्ट की ओर से उसे मौत की सजा सुनाई गई थी. साल नवंबर 2023 में सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल की ओर से निमिषा प्रिया की अपील खारिज कर दी गई थी. 

Read Full Article at Source