एक छत के नीचे नहीं रह सकते, PM मोदी से मिले कुकी विधायकों ने की खास अपील

3 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 22:39 IST

एक छत के नीचे नहीं रह सकते, PM मोदी से मिले कुकी विधायकों ने की खास अपीलइंफाल के रिलीफ कैम्प में पीड़ितों से मिले पीएम मोदी.

इंफाल. मणिपुर के कुकी-जो समुदाय के 10 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य में जातीय संघर्ष के ‘शीघ्र राजनीतिक समाधान’ के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. मई 2023 में मेइती और कुकी के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से शनिवार को पहली बार मोदी पूर्वोत्तर राज्य के दौरे पर आए. इस संघर्ष में कम से कम 260 लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए.

प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे गए एक संयुक्त ज्ञापन में, सात भाजपा विधायकों सहित 10 विधायकों ने आरोप लगाया कि समुदाय को ‘जातीय उत्पीड़न’ का सामना करना पड़ा और घाटी के इलाकों से उनका ‘पूरी तरह सफाया’ कर दिया गया. राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में कुकी बहुसंख्यक हैं, जबकि मेइती घाटी क्षेत्र में बहुल हैं.

विधायकों ने दावा किया कि दोनों पक्ष ‘केवल अच्छे पड़ोसियों के रूप में शांति से रह सकते हैं, फिर कभी एक ही छत के नीचे नहीं रह सकते.’ इस दावे के साथ कुकी विधायकों ने प्रधानमंत्री से ‘विधानसभा वाले एक अलग केंद्र शासित प्रदेश की उनकी मांग को पूरा करने के लिए बातचीत में तेजी लाने’ का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि केवल इसी से हमारे लोगों में स्थायी शांति, सुरक्षा, न्याय और अपनेपन की भावना आएगी.’ जुलाई 2023 में, कुकी समुदाय से जुड़े इन 10 आदिवासी विधायकों ने हिंसक झड़पों के मद्देनजर केंद्र से अपने समुदाय के लिए एक अलग प्रशासन गठित करने का आग्रह किया था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 13, 2025, 22:39 IST

homenation

एक छत के नीचे नहीं रह सकते, PM मोदी से मिले कुकी विधायकों ने की खास अपील

Read Full Article at Source