नशा मुक्‍त‍ि का प्रधानमंत्री का सपना पूरा करेंगे,गृहमंत्री अमित शाह का ऐलान

1 hour ago

Last Updated:September 16, 2025, 17:38 IST

अमित शाह ने ANTF सम्मेलन में नशा मुक्त भारत अभियान की अहमियत बताई, 1.37 लाख किलो मादक पदार्थ नष्ट हुए, 372 जिलों में 10 करोड़ लोग जुड़े, ड्रग कार्टेल पर सख्त कार्रवाई जारी है.

नशा मुक्‍त‍ि का प्रधानमंत्री का सपना पूरा करेंगे,गृहमंत्री अमित शाह का ऐलानअमित शाह का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा क‍ि नशा मुक्त भारत अभियान’ में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स  (ANTF) की निर्णायक भूमिका है. जब तक इस अभियान के लिए हर जिला, हर जिले की पुलिस, हर जिले का शिक्षा अधिकारी संवेदनशील नहीं होते, तब तक यह अभियान सफल नहीं हो सकता. नशे के खिलाफ इस लड़ाई में हमें त्रिकोणीय रणनीति के तहत कदम उठाने पड़ेंगे. आज देशभर में लगभग 11 जगहों पर 1.37 लाख किलो मादक पदार्थ, जिसका मूल्य लगभग 4800 करोड़ है, उसे नष्ट किया जा रहा है. नशा मुक्‍त‍ि का प्रधानमंत्री का सपना पूरा करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के राष्ट्राध्यक्षों और केंद्र शासित प्रदेशों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के अपने संबोधन में कहा, यह हमारा दूसरा सम्मेलन है. पीएम मोदी का नशा मुक्त भारत का विजन तभी पूरा होगा, जब हम सब मिलकर काम करें. 2047 तक महान भारत के लिए हमें ड्रग्स से मुक्त युवा पीढ़ी चाहिए.’ उन्होंने चेतावनी दी कि भारत के पड़ोसी देशों से ड्रग्स की सबसे ज्यादा आपूर्ति होती है, इसलिए ड्रग कार्टेल के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा. शाह ने जोर दिया, हमारी लड़ाई अब छुटपुट ड्रग्स बिक्री रोकने की नहीं, बल्कि सप्लाई चेन, एंट्री पॉइंट्स और कार्टेल को तोड़ने की है. अगले 10 साल में अगर हम यह जंग नहीं जीते, तो नशे के खिलाफ हार जाएंगे.’ नशा मुक्त भारत अभियान 372 जिलों में चल रहा है, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हैं. इसमें एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की भूमिका अहम होगी.

गृहमंत्री के संबोधन के कुछ अंश-

दुनिया भर में ड्रग सप्लाई जिस देश में सबसे ज्‍यादा होती है वो भारत के नजदीक है इसलिए ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी. अब हमारी लड़ाई ड्रग का खुदरा व्यापार करने की बजाय ड्रग के सप्लाई की कार्टेल को तोड़ना है. ड्रग के एंट्री प्वाइंट ड्रग के दुकानों तक सप्लाई प्वाईंट और दुकानों से पुड़िया तक सबको एक साथ इस कार्टेल के खिलाफ लड़ना होगा. नशा मुक्त भारत अभियान 372 जिलों में चल रहा है और दस करोड़ से ज्यादा लोग इससे जुड़े हैं.

4000 किलो ड्रग्स जलकर स्वाहा

शाह की मौजूदगी में आज की कार्रवाई में 4,000 किलो ड्रग्स नष्ट किए गए. अगले 15 दिनों में 4,000 करोड़ रुपये की कीमत वाले ड्रग्स को नष्ट करने का लक्ष्य है. यह अभियान ड्रग्स की मांग और आपूर्ति दोनों को रोकने पर केंद्रित है. NCB ने जनता से टोल-फ्री नंबर 1933 पर जानकारी साझा करने की अपील की है. विशेषज्ञों का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी और डिप्लोमेटिक समन्वय बढ़ाना जरूरी है. यह कार्रवाई भारत को ड्रग-मुक्त बनाने और वैश्विक स्तर पर उसकी छवि मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 16, 2025, 13:46 IST

homenation

नशा मुक्‍त‍ि का प्रधानमंत्री का सपना पूरा करेंगे,गृहमंत्री अमित शाह का ऐलान

Read Full Article at Source