एक पत्रकार लापता लड़की के मामले में लाइव रिपोर्ट कर रहा था. लड़की आखिरी बार नदी में देखी तैरती देखी गई थी. पत्रकार नदी में उस जगह के आसपास के इलाके की गहराई समझाने के लिए अंदर गया. उसके बाद जो हुआ पत्रकार सहम गया. यह हैरान कर देने वाला मामला ब्राजील का है.
रिपोर्टर को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जहां वह कदम रखने जा रहा है, नदी के तल में वहां कुछ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्टर लेनीडो फ्राजाओ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. इसमें दिखाई देता है कि रिपोर्ट करते हुए अचानक वह अपनी जगह पर उछल पड़ते हैं. उस समय तक पानी उनके चेस्ट तक पहुंच गया था. उन्होंने अपनी टीम से कहा कि पैर के पास कुछ महसूस हुआ है. वह झट से वहां स हट गए.
उन्होंने कहा कि पानी के नीचे कुछ है. वह बाहर आ गए. बोले कि नहीं, अब मैं नहीं जाऊंगा. मैं डरा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि यह हाथ हो सकता है- शायद उस लड़की का. हो सकता है वह मछली हो. मुझे नहीं पता.