देशभर में कोरोना से दहशत, 10 प्‍वाइंट में जानें अभी तक बड़े अपडेट

5 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 08:29 IST

COVID-19 Latest Updates: कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के मामले एक बार फिर से सामने आने लगे हैं. तकरीबन हर राज्‍य में नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. बेंगलुरु और ठाणे में कोरोना संक्रमण से हुई मौत ने सरकार के स...और पढ़ें

देशभर में कोरोना से दहशत, 10 प्‍वाइंट में जानें अभी तक बड़े अपडेट

कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैंबेंगलुरु और ठाणे में COVID-19 संक्रमित की मौत, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्टदिल्‍ली में पहले ही अस्‍पतालों को पूरी तैयारी करने के दे दिए गए हैं निर्देश

COVID-19 Latest Updates: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन को बढ़ाना शुरू कर दिया है. COVID-19 के नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों को अपनी चपेट में लेना फिर से शुरू कर दिया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इसके लक्षण काफी माइल्‍ड होते हैं, लेकिन इस वैरिएंट में संक्रमित करने की क्षमता काफी ज्‍यादा (Highly Transmissible) है. दूसरी तरफ, बेंगलुरु में एक संक्रमित महिला की मौत के बाद अब महाराष्‍ट्र के ठाणे में भी एक कोरोना पॉजिटिव युवक की डेथ ने आमलोगों के साथ ही हेल्‍थ डिपार्टमेंट की चिंता भी बढ़ा दी है. दिल्‍ली एनसीआर से लेकर उत्‍तराखंड, केरल, कर्नाटक जैसे राज्‍यों में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अभी तक के 10 बड़े अपडेट -:

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बेंगलुरु में हाल ही में कोविड-19 के प्रकोप के बाद शनिवार को शहर में पहली मौत हुई है. बेलगावी में एक गर्भवती महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. वह पिछले महीने पुणे की यात्रा पर गई थी. धारवाड़ सहित कई जिला अस्पतालों ने विशेष रूप से कोरोना के मरीजों के लिए 10 बिस्तरों वाला आईसीयू वार्ड खोला है. सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर अविरल माथुर ने कहा, ‘JN.1 वैरिएंट और इसके सब-वैरिएंट से जुड़े कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल के साथ हमें सावधानी के साथ काम करना चाहिए. यह स्ट्रेन अत्यधिक संक्रामक है, हालांकि लक्षण ज्यादातर हल्के ही रहते हैं, फिर भी रोकथाम महत्वपूर्ण है. देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसी बीच, शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई. युवक को गत 22 मई को गंभीर हालत में इलाज के लिए कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रारंभिक जांच के बाद उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी और तब से उसका इलाज जारी था. हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. महाराष्‍ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि किसी को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या अन्य कोविड-19 से संबंधित लक्षण महसूस हों तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने और यात्रा में वृद्धि के कारण मामलों में उछाल की आशंका बनी हुई है. इसी बीच, स्थिति को देखते हुए कई राज्य अलर्ट पर हैं. कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए एहतियाती कदम उठाने की भी बात कही गई है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोविड-19 के दो मामले सामने आए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि अभी तक डरने की जरूरत नहीं है और दोनों मरीज दूसरे राज्यों से संक्रमित होकर आए हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि वायरस के नए स्वरूप का पता लगाया जा सके. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजनरसिम्हा ने राज्य में मौजूदा कोविड-19 स्थिति और मौसमी बीमारियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हैदराबाद में कोविड-19 का एक मामला सामने आया है और मरीज पल्मोनोलॉजिस्ट है, जो पूरी तरह से ठीक हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह नोट किया गया कि कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर काफी कम है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को कहा है. यह पहली बार है जब दिल्ली में लगभग तीन साल बाद कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव ने कहा कि पिछले राज्य में चार कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन विशाखापत्तनम में और एक रायलसीमा क्षेत्र में पाया गया है. हेल्‍थ डिपार्टमेंट को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलुरु में नौ महीने के एक बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिए बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

देशभर में कोरोना से दहशत, 10 प्‍वाइंट में जानें अभी तक बड़े अपडेट

Read Full Article at Source