देश का वह कैफे जहां प्लास्टिक कचरा के बदले मिलता है खाना, PM मोदी ने की चर्चा

8 hours ago

Last Updated:October 26, 2025, 12:37 IST

PM मोदी ने मन की बात में अंबिकापुर के गार्बेज कैफे और बेंगलुरु में कपिल शर्मा द्वारा झीलों की सफाई की प्रेरक पहल का जिक्र किया, साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की सराहना की.

देश का वह कैफे जहां प्लास्टिक कचरा के बदले मिलता है खाना, PM मोदी ने की चर्चापीएम मोदी ने मन की बात में कचरा कैफे की बात की. (@PMO)

नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में बातचीत की. मन की बात में पीएम मोदी ने स्वच्छता को लेकर चर्चा की. पीएम मोदी ने अंबिकापुर और बेंगलुरु में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने जिन दो किस्सों का जिक्र किया, वे बेहद प्रेरणादायक हैं.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में कहा, ‘साथियों, स्वच्छता और स्वच्छता के प्रयासों पर भी मुझे ढेर सारे संदेश मिले हैं. मैं आपसे देश के अलग-अलग शहरों की ऐसी गाथाएं साझा करना चाहता हूं जो बहुत प्रेरणादायक हैं.’

कचरा के बदले खाना

पीएम मोदी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शहर से प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए एक अनोखी पहल की गई. अंबिकापुर में गार्बेज कैफे चलाए जा रहे हैं. ये ऐसे कैफे हैं, जहां प्लास्टिक कचरा लेकर जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है. अगर कोई शख्स एक किलो प्लास्टिक लेकर जाए तो उसे दोपहर या रात का खाना मिलता है, और कोई आधा किलो प्लास्टिक ले जाता है तो नाश्ता मिलता है. ये कैफे अंबिकापुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चलाता है.

कौन हैं कपिल शर्मा

वहीं पीएम मोदी ने बेंगलुरु में झीलों को साफ करने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में बताया, जिसे कपिल शर्मा चला रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, “साथियों, इसी तरह का कमाल बेंगलुरु के इंजीनियर कपिल शर्मा ने किया है. बेंगलुरु झीलों का शहर है, और कपिल यहां झीलों को नया जीवन दे रहे हैं. कपिल की टीम ने बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में 40 कुओं और 6 झीलों को फिर से जिंदा कर दिया है.”

पेड़ लगाने का मिशन

उन्होंने आगे कहा, ‘खास बात तो यह है कि उन्होंने अपने मिशन में कॉरपोरेट्स और स्थानीय लोगों को भी जोड़ा है. उनकी संस्था पेड़ लगाने के अभियान से भी जुड़ी है. साथियों, अंबिकापुर और बेंगलुरु, ये प्रेरक उदाहरण बताते हैं कि जब ठान लिया जाए तो बदलाव आकर ही रहता है.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने संस्कृति भाषा में वीडियो बनाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का भी जिक्र किया. इन युवाओं के काम की पीएम मोदी ने सराहना की.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 26, 2025, 12:37 IST

homenation

देश का वह कैफे जहां प्लास्टिक कचरा के बदले मिलता है खाना, PM मोदी ने की चर्चा

Read Full Article at Source