Last Updated:October 26, 2025, 14:06 IST
Cyclone Montha Kerala: केरल में चक्रवाती तूफान मोंथा की दस्तक से पहले ही तबाही दिखने लगी है. यहां इडुक्की जिले के आदिमाली में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से एक घर ढह गया. इस मकान के मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
केरल में चक्रवाती तूफान मोंथा की दस्तक से पहले ही भारी बारिश हो रही है.केरल में चक्रवाती तूफान मोंथा की दस्तक से पहले ही तबाही दिखने लगी है. यहां इडुक्की जिले के आदिमाली में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से एक घर ढह गया. इस मकान के मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद आपातकालीन टीमों और स्थानीय लोगों ने मिलकर सात घंटे तक बचाव अभियान चलाया और घायल महिला को निकाला.
यह हादसा शनिवार रात लगभग 10:30 बजे हुआ. मृतक की पहचान बीजू के रूप में हुई है. हादसे के वक्त बीजू और संध्या घर में थे. उनके घर के पीछे की पहाड़ी का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया और घर पर आ गिरा. इस भूस्खलन की वजह से चंद पलों में घर मलबे में तब्दील हो गया. बीजू और संध्या इस मलबे के बीच फंस गए.
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद फायर और रेस्क्यू सर्विस की टीमें और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोग भी बचाव में शामिल हुए और सभी ने मिलकर सात घंटे तक मलबे को हटाने में लगे रहे. जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल करके मलबे और मिट्टी की परतों को हटाया गया. कई घंटे की सावधानी भरी मेहनत के बाद बीजू और संध्या को मलबे से निकाला गया, लेकिन रेस्क्यू किए जाने के कुछ देर बाद बीजू ने दम तोड़ दिया. वहीं संध्या गंभीर रूप से घायल है. उसे तुरंत कोच्चि के राजागिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बचाव कर्मियों ने बताया कि दोनों भारी कंक्रीट की बीमों और मलबे के बीच फंसे हुए थे. उन्हें एक-एक करके भारी स्लैब हटाने पड़े ताकि और मलबा गिरने का खतरा न बढ़े. मिट्टी के और खिसकने का खतरा बना हुआ था, इसलिए बचाव कार्य बहुत सावधानी से करना पड़ा. स्थानीय लोग इस त्रासदी के लिए सड़क चौड़ी करने के लिए पास की पहाड़ी को तोड़ने को जिम्मेदार मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुदाई ने ढलान को कमजोर कर दिया था और लगातार बारिश ने भूस्खलन के हालात पैदा कर दिए. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से पहले 22 परिवारों को सुरक्षित निकाल लेना एक बड़ी आपदा को रोकने में मददगार साबित हुआ.
भूस्खलन से पास के कई घर भी प्रभावित हुए. कई घरों के अंदर मिट्टी भर गई और दीवारें पूरी तरह टूट गईं. इसके बाद अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र को बंद कर दिया और भूस्खलन के कारणों की विस्तृत जांच शुरू की है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, केरल में मानसून जैसी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक और उत्तरी केरल के तटों पर बना चक्रवाती परिसंचरण अरब सागर के ऊपर बने गंभीर निम्न दबाव के क्षेत्र में मिल गया है. इस कारण से मौसम विभाग ने 24 से 28 अक्टूबर तक यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. (IANS इनपुट के साथ)
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 26, 2025, 13:57 IST

7 hours ago
