दीदी के राज्य ने कायम की मिसाल, हो रही डॉलर की बारिश, गुजरात-UP सब पीछे

49 minutes ago

कोलकाता. जब पूरा देश पश्चिम बंगाल में SIR (वोटर लिस्ट संशोधन) पर सियासी घमासान देख रहा है, ठीक उसी वक्त ममता बनर्जी की सरकार ने एक दूसरे मोर्चे पर धमाकेदार कामयाबी हासिल की है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के ‘इंडिया टूरिज्म डेटा कम्पेंडियम 2025’ के अनुसार, पश्चिम बंगाल विदेशी पर्यटकों के लिए भारत का दूसरा सबसे पसंदीदा राज्य बन गया है. इससे आगे सिर्फ महाराष्ट्र ही है, जबकि राजस्थान-गुजरात और उत्तर प्रदेश तक पीछे छूट गए हैं.

क्या कहता है डाटा- बीते साल 2024 में बंगाल में 31 लाख विदेशी पर्यटक आए, जो 2023 के 27 लाख से 14.8% ज्यादा है. वहीं, इस साल की बात करें तो जनवरी से जून के बीच मात्र 6 महीने में 27.11 लाख विदेशी पर्यटक बंगाल पहुंच चुके हैं. सबसे बड़ी बात, टॉप-5 देशों में अमेरिका (80,647), रूस (79,758), ब्रिटेन (77,792) और इटली (64,225) शामिल हैं. हैरानी की बात ये कि इनमें से किसी भी देश से कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है, फिर भी पर्यटक खिंचे चले आ रहे हैं. विदेशी पर्यटकों के आने से राज्य सरकार के खजाने पर पैसों की जमकर बारिश हो रही है.

दार्जिलिंग की टूरिस्ट जगहें एक ट्रैवलर को उस जगह की सुंदरता से मंत्रमुग्ध और हैरान कर देंगी.
कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल टूरिस्टों के बीच काफी पॉपुलर है.

गर्व की बात- सीएम ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने X पर लिखा, ‘गर्व है कि पश्चिम बंगाल देश के सबसे पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है. घरेलू-विदेशी सभी पर्यटकों का स्वागत है. भारत का सबसे मीठा हिस्सा अनुभव करने आएं.’ ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के UNESCO हैरिटेज टैग, मिष्टी दोई, टैगोर और बंगाल की संस्कृति को इसका श्रेय दिया.

हिमालय की पहाड़ियों की तलहटी में बसा एक अनोखा शहर, सिलीगुड़ी शहरी कल्चर और कुदरती खूबसूरती का एक पोस्टकार्ड जैसा परफेक्ट मेल है.
जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में एक जिला है.

बंगाल को बदनाम करने वालों देख लो

तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने तंज कसते हुए कहा, ‘जो लोग बंगाल को बदनाम करते हैं, अब दुनिया खुद बता रही है कि बंगाल कितना प्यारा है.’ वहीं, बिजनेस टायकून हर्ष गोयनका ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘बंगाल अब नंबर-2 है! गुजरात-राजस्थान भी पीछे. दुनिया मिष्टी दोई, दुर्गा पूजा और टैगोर पर फिदा हो गई है!’

दार्जिलिंग में हिमालय की तलहटी में बागडोगरा नाम का एक छोटा सा हिल स्टेशन है.
दीघा एक मशहूर तटीय रिसॉर्ट शहर है जिसे पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है.

बंगाल सरकार का पर्यटन पर जोर

बंगाल सरकार ने प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस सर्किट पर ज्यादा जोर दी है ताकि पर्यटक आसानी से राज्य के अलग-अलग जगहों पर आसानी से पहुंच सकें. फेस्टिवल टूरिज्म, धार्मिक टूरिज्म, MICE टूरिज्म के साथ-साथ नए सर्किट विकसित किए जा रहे हैं. गंगा सागर, तारापीठ, दक्षिणेश्वर, सुंदरबन, ताजपुर बीच, दार्जिलिंग-मिरिक, झारग्राम में होमस्टे और चाय पर्यटन पर जोर है. बंगाल मैंगो फेयर और हस्तशिल्प मेलों से वैश्विक ब्रांडिंग हो रही है.

सुंदरबन सबसे बड़े एस्टुरीन जंगलों का एक समूह है और इसे सबसे अच्छे टूरिस्ट अट्रैक्शन में से एक माना जाता है.
कोलकाता, द सिटी ऑफ़ जॉय, भारत का कल्चरल हब, इस खास शहर को लोग कई नामों से बुलाते हैं. जो यहां आए हैं और इस जगह से प्यार कर बैठे हैं. कोलकाता अपने इतिहास और रवींद्रनाथ टैगोर, सत्यजीत रे और कई और महान लोगों के शहर होने के लिए जाना जाता है. अंग्रेजों के जमाने में बना हवड़ा ब्रिज रोजाना लाखों लोगों को हवाड़ा से कोलकाता के बड़ा बाजार की तरफ ले जाता है, बल्कि टूरिस्ट अट्रैक्शन का केंद्र भी है. हुगली नदी पर बने इस पुल के जस्ट नीचे फेरी की सवारी भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.

बांग्लादेशी टूरिस्ट में भारी गिरावट

हालांकि एक चिंता जरूर है. बांग्लादेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है. 2023 में 21.2 लाख बांग्लादेशी आए थे, जो 2024 में घटकर 17.5 लाख रह गए. अब अमेरिकी पर्यटक पहले नंबर पर आ गए हैं. पर्यटन के आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया बंगाल को कितना प्यार कर रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read Full Article at Source