Last Updated:November 10, 2025, 05:57 IST
Today Weather:दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार गिर रहा है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने चार राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी किया है. वहीं, उत्तर-पूर्वी मानसून की वजह से तामिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
चार राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. (फाइल फोटो)Daily Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में लगातार पारा लगातार गिरने लगा है. पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है. पहाड़ों से आने वाली उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम अधिक ठंडक महसूस हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ जगहों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. वहीं, उत्तराखंड का पाटन नगर देश का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि 13 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसकी वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही गिरते तापमान की वजह से मौसम विभाग में पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अगले 36 घंटे के लिए शीतलहर जैसी स्थिति का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गंभीर प्रदूषण के बीच तापमान में अचानक गिरावट आया है. सुबह और शाम साफ आसमान और हिमालय से आने वाली तेज उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, दिन का तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इधर, प्रदूषण विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर का औसत आयु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 361 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. मौसम विभाग ने कहा दिल्ली-एनसीआर में गिरते पर की वजह से वायु गुणवत्ता की स्थिति भी खराब हो सकती है यानी कि दिल्लीवालों को अभी साफ हवा नसीब नहीं होगी.
4 राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग में रविवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान और झारखंड के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने झारखंड के 6 जिलों के लिए 10 से 12 नवंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों का तापमान 1-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. साथ ही आने वाले घंटे में सुबह शाम कोहरा जाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी के काफी प्रभावित होन की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.
मूसलाधार बारिश की चेतावनी
लौटते मानसून की वजह से तमिलनाडु, केरल और पांडिचेरी में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में मौसमी प्रणाली को देखते हुए तमिलनाडु और उसके आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी किया है. आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में इसी मौसम प्रणाली की वजह से लगातार बारिश हो रही है. आने वाले 24 घंटे में ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग में ऐसा अनुमान जताया है कि इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
बंगाल बिहार में चेतावनी
बंगाल, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसून की वापसी के दौरान हुई बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार होते हुए उत्तर और उत्तर पूर्व बंगाल में पारे में गिरावट आई है. आलम की पश्चिम बंगाल के मौसम विभाग के अनुसार अगर उतरी हिस्से को छोड़ दिया जाए तो राज्य के राज्य के बाकी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने में अभी समय है. उत्तरी बंगाल सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 10, 2025, 05:57 IST

3 hours ago
