Last Updated:November 10, 2025, 07:11 IST
Tirumala Tirupati Devasthanams: तिरुपति महाप्रभु का देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों भक्त हैं. ऐसे में तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर से जुड़ा मुद्दा काफी संवेदनशील हो जाता है. लड्डू विवाद की जांच के दौरान CBI ने चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
Tirumala Tirupati Devasthanams: उत्तराखंड की एक डेयरी ने तिरुपति मंदिर को करोड़ों रुपये की नकली घी बेच दी. (फाइल फोटो)Tirumala Tirupati Devasthanams: तिरुपति मंदिर से जुड़े लड्डू विवाद में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक डेयरी जिसने कभी दूध या बटर (मक्खन) का एक कतरा भी नहीं खरीदा, उसने तिरुपति मंदिर ट्रस्ट या तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 60 महीने यानी 5 साल में 68 लाख किलोग्राम घी की सप्लाई कर दी. CBI की जांच में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है. मिलावटी घी से पवित्र लड्डू बनाने के मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई है. सीबीआई के इस खुलासे से कई सवाल उठने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि TTD में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी कि महीनों से चले आ रहे करोड़ों रुपये के इस महाघोटाले का समय रहते पता लगाया जा सके. बता दें कि तिरुपति मंदिर के पवित्र लड्डू को प्रसाद के तौर पर लखों-करोड़ों भक्त खरीदते हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Tirupati,Chittoor,Andhra Pradesh
First Published :
November 10, 2025, 07:11 IST

2 hours ago
