Last Updated:September 30, 2025, 16:16 IST
Free HPV Vaccine for Girls in Delhi: प्राइवेट में हजारों रुपये कीमत पर लगाई जा रही सर्वाइकल कैंसर की एचपीवी वैक्सीन एम्स नई दिल्ली में फ्री लगाई जा रही है. यहां स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत महिलाओं के लिए लगे मेगा हेल्थ कैंप में 9 से 14 साल की लड़कियों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे सर्वाइकल कैंसर से बचाव होता है.

Free HPV Vaccine for Girls: प्राइवेट अस्पतालों में हजारों रुपये कीमत पर लगाई जाने वाली सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लड़कियों को मुफ्त लगाई जा रही है. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों को हर तरह से सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एचपीवी वैक्सीन लगाई जा रही है. सबसे खास बात है कि पूरी तरह से फ्री लगाई जा रही इस वैक्सीन की मार्केट में कीमत करीब 3 से 10 हजार रुपये के बीच है.
एम्स नई दिल्ली की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि अस्पताल के गेट नंबर 3 स्थित धानुका वेटिंग हॉल में लगे इस कैंप में 9 से 14 साल की बच्चियों को यह वैक्सीन दी जा रही है. इसके लिए न तो पहले से किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत है और न ही लाइन में लगकर बच्चियों को ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है. पेरेंट्स अपनी बेटियों के साथ इस कैंप में वॉक इन आकर ही यह वैक्सीन लगवा सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए इस हेल्थ कैंप में अभी तक हजारों महिलाएं और बच्चियां प्राइमरी से लेकर टर्शियरी केयर में इलाज करा चुकी हैं. इस कैंप में महिलाएं सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर एक बजे के बीच आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं.
इस कैंप में ये मिल रहीं सुविधाएं
एम्स में लगे इस हेल्थ कैंप में महिलाएं और लड़कियां सर्विकल या ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग से लेकर त्वचा संबंधी रोग, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, नेत्र रोगों की जांच, डेंटल चेकअप, रूटीन चेकअप, स्त्री रोग, बच्चों का टीकाकरण, संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों की जांच, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, टीबी की जांच के अलावा अन्य पैथोलॉजिकल जांचें निशुल्क करा सकती हैं.
कब तक चलेगा कैंप?
यह कैंप 17 सितंबर से 15 दिन के लिए शुरू किया गया है और गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर तक चलेगा. 2 अक्टूबर को भी महिलाएं एम्स पहुंचकर कैंप में इलाज करा सकती हैं. इस कैंप में इलाज कराने के बाद भी अगर किसी महिला को टर्शियरी केयर की जरूरत पड़ती है तो वह आगे इस ओपीडी कार्ड के माध्यम से सामान्य दिनों में चलने वाली ओपीडी में दिखाकर इलाज करा सकती हैं.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
September 30, 2025, 16:16 IST