Last Updated:December 15, 2025, 09:04 IST
1512____Alfala universty update___Anil Rathiफरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में लगातार खुलासे हो रहे हैं. अब एक और खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि आतंकियों की कार ब्लास्ट की नहीं, हवाई हमले की प्लानिंग थी. ड्रोन से यह हमला करने की प्लानिंग थी. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम हाल ही में दिल्ली ब्लास्ट में शामिल कश्मीरी छात्र जसीर बिलाल वानी को निशानदेही के लेकर अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची और उसे विस्फोटक रखने वाली जगहों ले जाकर निशानदेही करवाई गई,
जानकारी के मुताबिक, जसीर वानी ने आटा-चक्की से यूरिया को पीसकर, उसमें से अमोनियम नाइट्रेट अलग करने में आतंकी मुजम्मिल की मदद की थी. जसीर वानी के साथ एजेंसी डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल को भी लेकर आई थी, लेकिन केवल जसीर वानी को गाड़ी से उतारकर निशानदेही कराई गई. जसीर वानी डॉ. मुजम्मिल के साथ उसके फ्लैट पर भी रुका था.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) अपने साथ बम निरोधक दस्ते को भी साथ लेकर आई थी. यूनिवर्सिटी परिसर के साथ लगते लगभग दो एकड़ के खेत में बने कमरे की जांच बम निरोधक दस्ता ने जांच की. 12 दिन तक विस्फोटक सामग्री को इसी कमरे में रखा गया था और फिर फतेहपुर तगा का शिफ्ट किया था. टीम ने यहां कमरे के अंदर और पास में मिट्टी खोदकर जां. की. फिर डॉ. मुजम्मिल और शाहीन को यूनिवर्सिटी के एडमिन ब्लॉक में ले जाकर रखा गया.
गांव धौज में रखी गई थी आटा चक्की
गांव धौज में एनआईए की टीम जसीर वानी को डॉ. मुजम्मिल के फ्लैट में ले गई औऱ गांव खोरी जमालपुर में पूर्व सरपंच के मकान के मुजम्मिल ने 3 कमरों किराए पर लिए थे, यहां पर भी निशानदेही करवाई गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जसीर वानी (20) पुलवामा का रहने वाला है और अनंतनाग के कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का सेकेंड ईयर का छात्र है. वह दिल्ली ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले आतंकी उमर का सबसे ज्यादा करीबी रहा. डॉ शाहीन और मुजम्मिल से जसीर वानी की मुलाकात आतंकी उमर ने कराई थी.
हवाई हमले की थी प्लानिंग
जसीर वानी से एजेंसी की पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि पहले हवाई हमले की प्लानिंग की गई थी, जिसमें विस्फोटक को भरकर दूर से ही हमले को अंजाम दिया जा सके, लेकिन ऐसा नही हो पाया, जिसके बाद उमर ने अपने साथियों के साथ दिल्ली में कई जगहों पर एक साथ हमले की योजना बनाई थी.
श्रीनगर में प्लान तैयार, कुछ प्रयोग भी किए
इसके लिए कश्मीर के श्रीनगर पूरा प्लान तैयार किया गया था। जहां पर कुछ प्रयोग भी किए गए थे, लेकिन बजट ज्यादा होने के चलते ऐसा संभव नही हो पाया, जसीर वानी के पुलवामा स्थित गांव से कुछ दूर ही आतंकी मुजम्मिल का भी गांव है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
December 15, 2025, 09:04 IST

21 hours ago
