Last Updated:July 13, 2025, 05:53 IST
Daily Weather Report: भारी उमस से जूझ रहे दिल्लीवालों ने राहत की सांस ली. शनिवार देर शाम को देश की राजधानी को कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. हालांकि, खुशी चंद पलों की रही क्योंकि भारी बारिश की वजह भारी जलभराव की...और पढ़ें

आज कैसा रहेगा मौसम?
आज का मौसम: हरियाणा और छत्तीसगढ़ के ऊपर एक-एक साइक्लोनिक सिस्टम बने हुए हैं, जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ को बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों को जोड़ रहे हैं, यानी कि- कश्मीर, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी को जोड़ते हुए एक मौसमी प्रणाली बन रही है. मतलब ये है कि पश्चिमी विक्षोभ में पड़ने वाले हिस्से को छोड़कर बाकी के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
शनिवार को देर शाम दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. सफदरजंग मौसम स्टेशन पर शाम दे साढ़े 5 बजे 129 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, लोधी रोड और प्रगति मैदान में 120 और 110 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, बारिश के बावजूद लोगों की उमस से राहत नहीं मिली. ह्यूमिडिटी सुबह के 61 प्रतिशत से बढ़कर 82 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग की से आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. अगले 24 घंटे में दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल में 16 तक अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मधय प्रदेश और ओडिशा में गरज तड़प के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा में आज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. जबकि, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आज बारिश और बिजली की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में अलर्ट
मौसम विभाग ने 13 से 15 जुलाई तक झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट‘ जारी किया है. 13 जुलाई को गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के कुछ हिस्सों और 14 जुलाई को गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट‘ जारी किया गया हैय आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि 15 जुलाई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज में भारी बारिश हो सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा, ‘राज्य में 15 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जो मानसून की कम दबाव वाली स्थिति के कारण है.’ झारखंड में 1 जून से 12 जुलाई तक 499.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य से 69 प्रतिशत अधिक है.
आज पूरे देश के मौसम का हाल जान लीजिए–
-> गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
-> असम, मेघालय, कोस्टल कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
-> जम्मू-कश्मीर अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ तूफान आने की संभावना है.
-> बिहार, पश्चिम बंगाल के विशाल गंगा क्षेत्र, झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ तूफान आने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi