Last Updated:July 13, 2025, 10:03 IST
Gopal Khemka Murder Case: पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में जांच ने नया मोड़ लिया है.STF और SIT ने मास्टरमाइंड अशोक साव को रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश शुरू की है कि वह कौन सी जमीन थी, जिस...और पढ़ें

पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड के खुलासे के बावजूद कई सवालों का जवाब आना बाकी है.
हाइलाइट्स
पुलिस को शक है कि खेमका की हत्या के पीछे किसी खास जमीन को लेकर विवाद. अशोक साव के फ्लैट से मिले जमीन के कागजातों की पड़ताल कर रही है जांच टीम. STF और SIT ने गोपाल खेमका मर्डर में अशोक साव से 8 घंटे तक पूछताछ की.पटना. बीते 4 जुलाई की रात पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में उद्योगपति गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज मामले में STF और पटना पुलिस ने मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि हत्या की वजह जमीन विवाद था, लेकिन वह कौन सी जमीन थी यह अभी रहस्य बना हुआ है. बता दें कि अशोक साव के उदयगिरी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से पुलिस ने जमीन के कई कागजात, एक 9 एमएम पिस्टल, 17 गोलियां और 6.5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.
STF ने अशोक से 8 घंटे की पूछताछ में पूछा कि वह कौन सी जमीन थी, जिसके लिए खेमका को रास्ते से हटाना पड़ा। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में अशोक और खेमका के बीच जमीन को लेकर तीखी बहस और गाली-गलौज सामने आई है, जो जांच का आधार बनी है. पुलिस को शक है कि इस साजिश में चार-पांच अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. बिहार DGP विनय कुमार ने बताया कि अशोक का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें मनोज कमलिया और संतोष टिबड़ेवाल हत्याकांड में भी उसका नाम आ चुका है.
जमीन विवाद पर फोकस
पुलिस अब अशोक के मोबाइल, व्हाट्सएप चैट और बरामद दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है, ताकि जमीन विवाद की सटीक वजह और संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाया जा सके. इस हत्याकांड ने पटना के कारोबारी समुदाय में दहशत पैदा कर दी है और लोग इस सवाल का जवाब चाहते हैं कि आखिर वह कौन सी जमीन थी जिसके लिए गोपाल खेमका की जान ले ली गई. पटना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अशोक साव से पूछताछ के दौरान उनके दिये बयानों से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
अशोक साव से गहन पूछताछ
दरअसल, अशोक साव को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, लेकिन इसमें और भी चार-पांच लोगों के संलिप्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशोक ने इस हत्या की साजिश रची और इसे अंजाम देने के लिए सुपारी दी थी. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और कारोबारी प्रतिद्वंद्विता को मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि STF अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है.गिरफ्तारी के बाद अशोक साव से गहन पूछताछ चल रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या में और कौन-कौन शामिल था और साजिश के तार कहां तक फैले हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें