London Plane Crash Video: लंदन हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि टेकऑफ होने के कुछ ही सेकेंड बाद विमान हादसे का शिकार हो गया और आग गोला बन गया. घटना रविवार करीब 4 बजे के करीब की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे वाली जगह पर सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद हैं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसा शाम करीब 4 बजे एसेक्स में मौजूद लंदन साउतएंड हवाई अड्डे पर हुआ है. विमान ने जैसे ही उड़ान भरी वो हादसे का शिकार हो गया और इसके बाद हवाई अड्डे के ऊपर धुआं और आग की लपटे उठती देखी गईं. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह एक छोटा यात्री जेट है जो नीदरलैंड जा रहा था.
BREAKING: A jet has just crashed at London Southend Airport, causing a MASSIVE fireball
No word on casuaIties
Pray for those on board! https://t.co/gOS7FSF5nS
— Nick Sortor (@nicksortor) July 13, 2025
हादसे के बाद क्या बोली पुलिस?
एसेक्स पुलिस ने कहा,'हमें शाम 4 बजे से कुछ समय पहले एक 12-मीटर लंबे विमान की टक्कर की जानकारी मिली थी.' पुलिस ने आगे बताया,'हम घटनास्थल पर सभी इमरजेंसी सेवाओं के साथ काम कर रहे हैं और यह काम कई घंटों तक जारी रहेगा. हम जनता से अपील करते हैं कि जब तक यह काम जारी रहे, जहां तक संभव हो, इस क्षेत्र से दूर रहें.'
स्थानीय सांसद ने किया ट्वीट
घटना के बाद साउथेंड वेस्ट से सांसद डेविन बर्टन ने घटना अफसोस का इजहार किया है. उन्होंने X पर लिखा,'मुझे साउथेंड हवाई अड्डे पर हुई एक घटना की जानकारी है. कृपया दूर रहें और इमरजेंसी सर्विसेज को अपना काम करने दें. मेरी संवेदनाएं सभी संबंधित लोगों के साथ हैं.'