'मैं उसे नहीं भुला सकता...', ब्रेकअप से टूटा शख्स, 6 दिनों तक पहाड़ों में भटका और फिर...

7 hours ago

China News: कहते हैं कि प्रेम में बहुत ज्यादा ताकत होती है. अगर प्रेम सच्चा हो तो लोग पत्थर तोड़कर रास्ता बना देते हैं. अगर प्रेम सच्चा हो तो लोग समंदर पर पुल बना देते हैं लेकिन प्यार में मिले धोखे से लोग इतना ज्यादा टूट जाते हैं कि कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक चीन के व्यक्ति के साथ, उसका और उसकी गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप हो गया जिसके बाद उसे भुलाने के लिए वो 6 दिनों तक बिना कुछ खाए- पिए पहाड़ों- जंगलों में घूमता रहा. जानिए पूरा मामला. 

छोटे भाई ने दी सूचना
चीनी मीडिया पर यह व्यक्ति चर्चा का विषय बना हुआ है. उसके गायब होने की सूचना के बाद उसके छोटे भाई ने पुलिस को यह जानकारी दी तो पता चला कि उसका फ्लैट खाली है. जैसे-जैसे रहस्य गहराता गया, युहांग पुलिस ने इलाके की तलाशी के लिए 100 से ज़्यादा अधिकारियों और स्थानीय निवासियों को काम पर लगाया, इसके अलावा तलाशी अभियान में कुत्ते, ड्रोन कैमरे सहित कई और उपकरण लगाए गए थे इसके बावजूद भी पुलिस को उसका कहीं पर पता नहीं चला. 

कहां मिला?
लगातार खोजबीन के बाद जियाओलिन को लिन'आन ज़िले के एक पार्क में कैमरों की मदद से देखा गया, इसके बाद स्थानीय अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई और उसे ढूंढने में सफलता मिली. रिपोर्ट के अनुसार, ज़ियाओलिन नाम का यह व्यक्ति 20 जून को अपने किराए के फ्लैट से पैदल निकला था और अगली सुबह लगभग 1 बजे दालांग पर्वतीय क्षेत्र पहुंच गया था.

पहाड़ी झरनों का पिया पानी
प्यार में टूटे इस व्यक्ति को लेकर पुलिस ने आगे कहा कि वह हाल ही में हुए ब्रेकअप से जूझ रहा था और उसने मन की शांति पाने के लिए पहाड़ों में जाने का फैसला किया और वह लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पहाड़ी रास्तों पर चला और जंगली फल तोड़कर और पहाड़ी झरनों का पानी पीकर अपना जीवन गुजारा. जब वह पुलिस को मिला तो उसके कपड़े फटे हुए थे. शुरुआती तीन दिनों तक वह कुछ खाया पिया नहीं था लेकिन जब उसका शरीर और नहीं सह सका तो गांव में किसी से मांगकर खाना खाया. इस व्यक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह- तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.

Read Full Article at Source