LIVE : राधिका यादव की दोस्त का नया खुलासा, बताया इनामुल हक और लव जिहाद का सच

13 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 10:07 IST

Radhika Yadav Murder Case Live Updates: गुड़गांव की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मौत पर उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने बड़ा खुलासा किया है. उसने राधिका के मां-पिता को लेकर नई बातें बताई हैं. वहीं इनामुक हक...और पढ़ें

 राधिका यादव की दोस्त का नया खुलासा, बताया इनामुल हक और लव जिहाद का सच

राधिका यादव और इनामुल हक के वीडियो पर दोस्त हिमांशिका सिंह ने बड़ा खुलासा किया है.

हाइलाइट्स

राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने बड़ा खुलासा किया है.उसने बताया कि राधिका के पिता हर वक्त उसे कंट्रोल करते थे.उसने इनामुक हक के साथ उसके वीडियो की भी हकीकत बताई.

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मौत के बाद एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि राधिका की हत्या उसके पिता ने की थी. वीडियो में हिमांशिका ने राधिका के साथ बिताए पलों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए कहा कि राधिका पर घर में पाबंदियों की भरमार थी और वह लंबे समय से घुटन भरी जिंदगी जी रही थी.

हिमांशिका ने कहा, ‘मेरी बेस्ट फ्रेंड राधिका की हत्या उसके ही पिता ने की. उसने उसे पांच गोली मारी, जिनमें से चार उसे लगीं. उसके पिता ने उसकी जिंदगी सालों से जहन्नुम बना रखी थी. वह हर वक्त उसे कंट्रोल करते थे, उसकी आलोचना करते थे. अंत में उन्होंने उन लोगों की बातों पर भरोसा कर लिया जो राधिका की कामयाबी से जलते थे.’

हिमांशिका का आरोप है कि राधिका ने अपनी मेहनत से न सिर्फ टेनिस में ऊंचाइयां हासिल कीं, बल्कि खुद की एक टेनिस अकादमी भी शुरू की थी. ‘वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जी रही थी, लेकिन घरवाले और समाज के लोग उसे यह बर्दाश्त नहीं कर पाए. उसे छोटे कपड़े पहनने, लड़कों से बात करने और आज़ाद सोच रखने के लिए शर्मिंदा किया गया.’

वीडियो में हिमांशिका ने बताया कि राधिका बेहद मासूम और अच्छे स्वभाव की थी. वह 18 साल से टेनिस खेल रही थी और तस्वीरें खिंचवाना, वीडियो बनवाना उसे बेहद पसंद था, लेकिन धीरे-धीरे ये सब बंद कर दिया गया. ‘उसके माता-पिता बहुत रूढ़ीवादी विचारधारा थे. समाज क्या कहेगा, इसी डर में हमेशा उसे रोका-टोका गया. मैंने उसके साथ कई यात्राएं कीं लेकिन उसे कभी किसी से खुलकर बात करते नहीं देखा. वह हमेशा अपने माता-पिता के साथ रहती थी.’

हिमांशिका ने आगे कहा कि वह इस बात को इतनी जल्दी सार्वजनिक नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अब उनके पास कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मैं राधिका की सच्चाई जानती हूं. हम पिछले आठ-दस सालों से बहुत क्लोज़ थे. मुझे नहीं लगा था कि मैं इतनी जल्दी इस बारे में बोलूंगी, लेकिन अब चुप नहीं रहा जा सकता.’

हिमांशिका के इस बयान ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है. पुलिस अभी तक इस मामले में आधिकारिक रूप से किसी हत्या की पुष्टि नहीं कर पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. अब देखना होगा कि राधिका की मौत की जांच किस दिशा में जाती है और क्या हिमांशिका के इन दावों पर पुलिस कोई कदम उठाती है

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

Gurgaon,Haryana

homeharyana

LIVE : राधिका यादव की दोस्त का नया खुलासा, बताया इनामुल हक और लव जिहाद का सच

Read Full Article at Source