ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाने पर क्या करें? क्या FIR दर्ज करवाना जरूरी है?

13 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 10:39 IST

Education News: ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाने पर आप यूनिवर्सिटी से डुप्लीकेट डिग्री इश्यू करवा सकते हैं. इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज करवानी होगी.

ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाने पर क्या करें? क्या FIR दर्ज करवाना जरूरी है?

Duplicate Degree: डुप्लीकेट डिग्री मिलने में कुछ समय लग सकता है

हाइलाइट्स

मास्टर्स या नौकरी के लिए आवेदन करते समय ग्रेजुएशन की डिग्री की जरूरत पड़ती है.डुप्लीकेट डिग्री के लिए पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाना होगा.ऑनलाइन मोड में भी कर सकते हैं आवेदन.

नई दिल्ली (Education News). ग्रेजुएशन की डिग्री सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट में शामिल है. हायर एजुकेशन से लेकर नौकरी और कुछ सरकारी प्रक्रियाओं तक में उसकी जरूरत पड़ जाती है. कई बार आपदा, चोरी, लापरवाही या किसी अन्य घटना से ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो स्ट्रेस होना स्वाभाविक है. लेकिन आप यूनिवर्सिटी या कॉलेज से डुप्लीकेट डिग्री ले सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी.

ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाना अनिवार्य है. इसके बाद शपथ पत्र बनवाना पड़ता है और फिर यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार डुप्लीकेट डिग्री के लिए आवेदन करना होगा. इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है. लेकिन सही अप्रोच और दस्तावेजों के साथ आप अपनी डिग्री दोबारा हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज के परीक्षा विभाग से संपर्क करना होगा, जो डुप्लीकेट डिग्री जारी करता है, कई संस्थान ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी देते हैं.

ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाने पर क्या करें?

ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं होने पर हायर एजुकेशन या नौकरी के लिए आवेदन करने में परेशानी हो सकती है. अगर आपकी डिग्री मिसप्लेस हो गई है तो बिना देरी के डुप्लीकेट डिग्री के लिए अप्लाई कर दें.

डुप्लीकेट डिग्री कैसे मिलेगी?

ग्रेजुएशन की डिग्री खोने पर स्ट्रेस होना आम बात है, खासकर जब इसकी जरूरत तुरंत हो. यह डॉक्यूमेंट आपकी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण है. डुप्लीकेट डिग्री की प्रक्रिया शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि डिग्री वाकई खो गई है और घर या अन्य जगहों पर नहीं मिल रही है. इसके बाद आपको अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संपर्क करना होगा. ज्यादातर यूनिवर्सिटी/कॉलेज डुप्लीकेट डिग्री के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करते हैं.

दर्ज कराएं एफआईआर: सबसे पहले लोकल पुलिस स्टेशन में डिग्री खोने की शिकायत दर्ज करवाएं. यूनिवर्सिटी में डिग्री खोने की बात साबित करने के लिए इस फॉर्मल डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है. एफआईआर की कॉपी अपने पास रखें.

बनवा लें शपथ पत्र (एफिडेविट): एक नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र बनवाएं. उसमें डिग्री खोने का विवरण, आपका नाम, कोर्स, विश्वविद्यालय का नाम और डिग्री का वर्ष जैसी डिटेल्स होनी चाहिए. यह शपथ पत्र आपकी स्थिति और दावे को मजबूत करता है.

विश्वविद्यालय से करें संपर्क: अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें या उनके परीक्षा विभाग से संपर्क करें. कई विश्वविद्यालय डुप्लीकेट डिग्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रदान करते हैं. वहां आपको आवेदन पत्र भरना होगा.

जमा करें जरूरी दस्तावेज: आवेदन के साथ नीचे लिखे डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने पड़ सकते हैं:

एफआईआर की कॉपी शपथ पत्र मार्कशीट की कॉपी (यदि उपलब्ध हो) पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि) पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित शुल्क का भुगतान (डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पेमेंट)

शुल्क और समय सीमा: डुप्लीकेट डिग्री के लिए फीस यूनिवर्सिटी के नियमों पर निर्भर करती है. यह फीस आमतौर पर 500 से 5000 रुपये के बीच होती है. इस प्रक्रिया में 15 दिन से लेकर कुछ महीनों तक का समय लग सकता है.

चेक करें आवेदन की स्थिति: आवेदन जमा करने के बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या परीक्षा विभाग से इसका लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें. कुछ यूनिवर्सिटी डुप्लीकेट डिग्री डाक के जरिए भेजते हैं, जबकि कुछ में कैंडिडेट को संस्थान बुलाया जाता है.

डुप्लीकेट डिग्री के लिए जरूरी नियम

जल्दी करें कार्रवाई: ग्रेजुएशन की डिग्री खोने की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रक्रिया शुरू कर दें. देरी से परेशानी बढ़ सकती है.

सिक्योर रखें सभी दस्तावेज: अपनी मार्कशीट, सर्टिफिकेट या अन्य शैक्षिक दस्तावेजों की कॉपी डिजिटल और फिजिकल रूप में सुरक्षित रखें.

पढ़ लें यूनिवर्सिटी के नियम: हर यूनिवर्सिटी के अपने नियम और प्रक्रिया होती है. उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स चेक कर लें.

ऑनलाइन सुविधा का उपयोग: दिल्ली यूनिवर्सिटी, IGNOU और मुंबई यूनिवर्सिटी समेत कई संस्थान ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देते हैं.

धोखाधड़ी से बचें: किसी भी ऐसे बिचौलिए या अनधिकृत एजेंट से बचें, जो जल्दी डिग्री दिलाने का दावा करे. ऐसे कामों के लिए हमेशा ऑफिशियल चैनल का इस्तेमाल करें.

तुरंत डिग्री के लिए क्या करें?

अगर हायर एजुकेशन या नौकरी के लिए आपको तुरंत तुरंत डिग्री की जरूरत है और डुप्लीकेट डिग्री मिलने में समय लग रहा है तो आप यूनिवर्सिटी से मिली अनंतिम प्रमाण पत्र (Provisional Certificate) या मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई नियोक्ता या संस्थान इन दस्तावेजों को स्वीकार करते हैं या ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए समय दे देते हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी से डिग्री वेरिफिकेशन लेटर भी ले सकते हैं. इससे भी आपकी योग्यता प्रमाणित होती है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाने पर क्या करें? क्या FIR दर्ज करवाना जरूरी है?

Read Full Article at Source