दिल्‍ली में बनेंगे मेट्रो के तीन और रूट, 2 लाख लोगों को फायदा, जाम से राहत

1 hour ago

Last Updated:December 24, 2025, 16:19 IST

Delhi Metro : दिल्‍ली में बने देश के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क का अब और विस्‍तार होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने तीन नए रूट पर मेट्रो सेवा शुरू करने को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्‍ट पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

पीएम मादी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में तीन नए मेट्रो रूट को मंजूरी दे दी है. इसके तहत करीब 16 किलोमीटर तक मेट्रो का विस्‍तार किया जाएगा. नए प्रोजेक्‍ट में 13 मेट्रो स्‍टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें 10 अंडरग्राउंड होंगे, जबकि 3 मेट्रो स्‍टेशन एलिवेटेड बनाए जाएंगे.

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

दिल्‍ली मेट्रो के फेज 5(ए) के तहत शुरू किए जाने वाले इस प्रोजेक्‍ट पर करीब 12,015 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. इस प्रोजेक्‍ट के पूरे होने के साथ ही दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार भी 400 किलोमीटर को पार कर जाएगा. अभी दिल्‍ली मेट्रो से रोजाना करीब 65 लाख लोग सफर करते हैं.

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

फेज 5(ए) के तहत बनाए जाने वाले तीन कॉरीडोर हैं एरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 1, कालिंदी कुंज से तुगलकाबाद तक और कर्तव्य भवन यानी संसद भवन के कॉरिडोर तक. तीनों कॉरीडोर को मिलाकर करीब 16 किलोमीटर का ट्रैक बिछाया जाएगा, जबकि 13 नए मेट्रो स्‍टेशन भी बनेंगे.

Add News18 as
Preferred Source on Google

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्‍णव ने बताया कि दिल्‍ली मेट्रो के फेज 5(ए) का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा. दिल्‍ली मेट्रो रोजाना लाखों यात्रियों को सफर कराती है और नए कॉरीडोर बनने के बाद करीब 60 हजार से ज्‍यादा सरकारी कर्मचारियों सहित 2 लाख दैनिक यात्रियों को फायदा मिलेगा. इसका उद्देश्‍य राजधानी के कोने-कोने में मेट्रो की सेवाओं का विस्‍तार करना है.

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

फेज 5(ए) के तहत बनाए जाने वाले तीनों कॉरीडोर में सबसे लंबा रामकृष्‍ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्‍थ तक बनने वाला ट्रैक होगा. इस कॉरीडोर की लंबाई करीब 9.9 किलोमीटर की है और इसे बनाने पर करीब 9,570.4 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. यह कॉरीडोर रिंग रोड और निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन के आसपास लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा.

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

प्रोजेक्‍ट के तहत दूसरा कॉरीडोर एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 तक बनाया जाएगा. इस कॉरीडोर की कुल लंबाई होगी 2.3 किलोमीटर और इसे तैयार करने में करीब 1,419.6 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. यह प्रोजेक्‍ट एयरपोर्ट जाने वालों के आसान और जल्‍द सफर का रास्‍ता खोलेगा. अभी इस रूट पर पीक ऑवर में काफी जाम लग जाता है.

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

दिल्‍ली मेट्रो के फेज 5(ए) के तहत तीसरा कॉरीडोर तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच बनाया जाएगा. इस कॉरीडोर की लंबाई होगी 3.9 किलोमीटर और इसे तैयार करने में करीब 1,024.8 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. यह कॉरीडोर कालिंदीकुंज के आसपास लगने वाले जाम को खत्‍म करने में मददगार होगा और दिल्‍ली से नोएडा के बीच आसान सफर का एक और रास्‍ता खोलेगा.

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

रेल मंत्री वैष्‍णव ने कहा कि दिल्‍ली मेट्रो के नए विस्‍तार से सिर्फ ट्रैफिक जाम से ही निपटने में मदद नहीं मिलेगी, बल्कि प्रदूषण घटाने में भी इसकी बड़ी भूमिका होगी. उन्‍होंने कहा कि तीनों नए कॉरीडोर तैयार होने के बाद दिल्‍ली में करीब 33 हजार टन कॉबन डाइऑक्‍साइड का उत्‍सर्जन घटाने में मदद मिलेगी.

delhi metro expansion, delhi metro 16 kilometer expansion, delhi metro expansion phase 5, delhi metro add 13 station, delhi metro expansion new route, दिल्‍ली मेट्रो का विस्‍तार, दिल्‍ली में बनेंगे 3 मेट्रो रूट, दिल्‍ली में बनेंगे 13 मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली में बनेगा 16 किमी का मेट्रो ट्रैक

रेल मंत्री ने कहा कि दिल्‍ली में मेट्रो की सेवाएं शुरू हुए 23 साल बीत चुके हैं और अभी 352 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रोजाना सफर होता है. अभी तक राजधानी में 257 मेट्रो स्‍टेशन बनाए जा चुके हैं, जबकि रेड, ब्‍लू, ग्रीन, यलो, पिंक सहित 10 लाइनों का विस्‍तार भी हो चुका है. दिल्‍ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े शहरी रेल सिस्‍टम में शामिल है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

December 24, 2025, 16:19 IST

homebusiness

दिल्‍ली में बनेंगे मेट्रो के तीन और रूट, 2 लाख लोगों को फायदा, जाम से राहत

Read Full Article at Source