Last Updated:November 28, 2025, 23:36 IST
रेलवे ने सहरसा-आनंद विहार, पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार, ग्वालियर-बरौनी समेत कई पूजा विशेष ट्रेनें 29 नवंबर से 29 दिसंबर तक रद्द कीं, यात्रियों को पूर्ण रिफंड मिलेगा. हालांकि इस वजह से उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जिन्होंने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रखा है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रेनों का शेड्यूल जरूर चेक करें.
सांकेतिक फोटोगोरखपुर. रेलवे ने कई पूजा विशेष ट्रेनें अचानक रद्द कर दीं. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है. ये ट्रेनें दिसंबर पर चलने वाली थीं. इससे बिहार से दिल्ली, ऋषिकेश और मध्य प्रदेश जाने वाले हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इनमें ट्रेनें पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द की गयी हैं. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रेनों का शेड्यूल जरूर चेक करें.
भारतीय रेलवे के अनुसार अनुसार सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस (05575/05576), पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनस (05579/05580), ग्वालियर-बरौनी (04137/04138), हसनपुर रोड-नई दिल्ली (04097/04098) और मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश (04313/04314) पूजा विशेष) सहित कई ट्रेनों की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.
ये ट्रेनें 29 नवंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच कैंसिल रहेंगी. यात्रियों का कहना है कि दिसंबर में छुट्टियां और शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में अचानक ट्रेनें रद्द होने से परेशानी हो सकती है. कई लोगों ने पहले से टिकट बुक करा रखे थे, अब उन्हें या तो महंगे प्राइवेट वाहनों से जाना पड़ेगा या अंतिम समय में दूसरी ट्रेनों में जगह तलाशनी होगी.
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों ने इन रद्द ट्रेनों के लिए टिकट बुक कराए हैं, उन्हें पूर्ण रिफंड स्वतः मिल जाएगा. रिफंड के लिए पीआरएस काउंटर या आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप का सहारा लिया जा सकता है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले आईआरसीटीसी वेबसाइट, एनटीईएस ऐप या हेल्पलाइन 139 पर ट्रेन की ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें. रेलवे ने कहा कि स्थिति को जल्द सामान्य करने की पूरी कोशिश की जा रही है. फिलहाल यात्रियों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि क्या रेलवे इन रद्द ट्रेनों की जगह कोई वैकल्पिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा या नहीं. इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Location :
Saharsa,Saharsa,Bihar
First Published :
November 28, 2025, 23:36 IST

45 minutes ago
