रोमानिया: बॉयोडाटा में लिखा था एक झूठ, रक्षा मंत्री की चली गई कुर्सी

1 hour ago

Romania Defence Minister Ionut Mosteanu Resigning: रोमानिया के रक्षा मंत्री इयोनुत मोस्टेनु ने अपने एक झूठ का खुलासा होते ही इस्तीफा देकर झूठ की बुनियाद पर राजनीत करने वालों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया है. उन्होने अपने बायोडाटा में लिखी एक गलती को न सिर्फ कबूला बल्कि कुर्सी छोड़ने में देर नहीं लगाई. यहां तो गंभीर अपराधों में फंसे 'बाहुबली' नेता जेल के अंदर बैठकर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव जीत लेते हैं. ऐसे में राजनीति में शुचिता की ऐसी जीवंत मिसाल दे रक्षामंत्री का इस्तीफा विवादों के बावजूद मिसाल बनकर वायरल हो रहा है.

मैं नहीं चाहता ध्यान बटे: मोस्टेनु

मोस्टेनु ने कबूल किया कि उन्होंने ऐसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है जहा वे कभी गए ही नहीं. ये बात कह विवादों में आए रक्षामंत्री ने कहा, 'वो नहीं चाहते कि 'नाटो' सदस्य देश का ध्यान ऐसे समय में भटक जाए जब रोमानिया समेत पूरा यूरोप रूसी मिसाइलों की रेंज में है 

Add Zee News as a Preferred Source

2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से दिसंबर 2025 तक रोमानिया हजारों बार अपनी धरती पर ड्रोन और मिसाइलों को अपनी जमीन पर गिरत देख चुका है.

ये भी पढ़ें- हिंद महासागर में फुफकार रहा 'ड्रैगन', भारत ने बढ़ाई रेंज; हर गलती अब चीन को भारी पड़ेगी

रूस चल रहा चाल?

रोमानिया ने मास्को पर हाइब्रिड हमलों का आरोप भी लगाया. रोमानिया ने कहा कि रूस ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनावों में दखलंदाजी की कोशिश की जिसे नाकाम किया गया. मोस्टेनु ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, 'मैंने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. मैं चाहतूं कि लोग मेरे इस्तीफे के बजाए देश की चुनौतियों से निपटने में अपना सहयोग देने की दिशा में फोकस करें. राष्ट्रीय सुरक्षा की हर कीमत पर रक्षा होनी चाहिए.

मैंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष, कुछ यूएसआर सहयोगियों से बात की है और उनके समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया है.
मैं रोमानियाई सेना के प्रति धारणा और सम्मान के साथ यह इशारा करता हूं.

मोस्टेनु 24 घंटे पहले प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के बाद दबाव में आ गए थे, जिसमें पता चला कि उनके बायोडाटा में एजुकेशन को लेकर गलत जानकारी थी.

ये भी पढ़ें- कौन बचाएगा? आधा नहीं अब 61 फीसदी भारत 'मौत' के आगोश में, सरकार ने भी माना!

Read Full Article at Source