Last Updated:September 27, 2025, 16:42 IST
Munger Crime News : मुंगेर जिले के फरदा गांव में कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया.पथराव और गोलीबारी में दो लोग घायल हुए, जिनमें से एक को गोली लगी है.

मुंगेर. बिहार के मुंगेर में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर छिड़ा विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने और पथराव तक की नौबत आ गई. मामला सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा गांव का है जहां दो समुदायों की झड़प में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.गोली लगने से एक युवक को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा, जबकि दूसरा घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें गाली-गलौज और पथराव साफ दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस ने हालात काबू में कर लिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर पुलिस ने 20-22 लोगों को गिरफ्तार किया और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. एसपी सैय्यद इमरान मसूद खुद मौके पर कैंप कर रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद विवाद ने और तूल पकड़ लिया, जबकि दूसरी ओर प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद
कहा जा रहा है कि सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा गांव में कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान गोलियां चलीं और पथराव भी हुआ, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
गोलीबारी और पथराव में युवक घायल
गंगा स्नान कर घर लौट रहे अंकुश कुमार को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे घायल मोहम्मद रब्बान ने बताया कि वह पेट्रोल लेने पंप गया था, तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया.
मुंगेर फायरिंग का वीडियो आया सामने
इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें दोनों समुदाय के लोग पथराव करते और गाली-गलौज करते साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो से यह भी सामने आया है कि हिंसा कितनी तेजी से बढ़ी. इस वीडियो ने इलाके के माहौल को और तनावपूर्ण कर दिया है.
पुलिस ने संभाला मोर्चा, शांत हुआ मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी सैय्यद इमरान मसूद खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों समुदाय के 20-22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव और आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
September 27, 2025, 16:42 IST