दर-दर खाई ठोकरे.. कहीं नहीं मिली नौकरी, आइडिया और मेहनत से आज खड़ी कर डाली अपनी कंपनी

2 hours ago

X

title=

दर-दर खाई ठोकरे.. कहीं नहीं मिली नौकरी, मेहनत से आज खड़ी कर डाली अपनी कंपनी

arw img

झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले आदित्य ने कोरोना काल में नौकरी गंवाने के बाद हार नहीं मानी. नौकरी न मिलने पर उन्होंने जीरो से शुरुआत करते हुए ‘सुबिल जोहार’ नाम से अपनी कंपनी शुरू की. इस कंपनी के तहत वे खेती से तैयार शुद्ध हनी, हाथ से बने साबुन, हैंडमेड क्रीम और अन्य ऑर्गेनिक उत्पाद बनाते हैं. उनके प्रोडक्ट की गुणवत्ता इतनी बेहतरीन है कि ग्राहक एक बार इस्तेमाल करने के बाद स्थायी बन जाते हैं. आज आदित्य हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं और उनके उत्पादों की मांग दुबई तक पहुंच चुकी है. खासतौर पर उनकी शहद को लोग सबसे बेहतर मानते हैं.

Last Updated:January 25, 2026, 17:16 ISTरांचीझारखंड

Read Full Article at Source