Success Story: कोरोना महामारी के दौरान जहां कई लोगों के रोजगार छिन गए. वहीं मढ़ौरा प्रखंड के पोझी भुवालपुर निवासी उदय सिंह ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया. हैदराबाद में ₹35,000 की इलेक्ट्रिक की नौकरी छोड़कर घर लौटे उदय ने जब खेती में हाथ आजमाया. तो आज उनकी आय नौकरी से भी अधिक हो गई है. उदय सिंह ने मात्र 5 कट्ठा खेत में 704 वैरायटी के बैंगन की खेती शुरू की है. वे प्रतिदिन करीब एक क्विंटल बैंगन तोड़कर बेचते हैं. उनका मानना है कि अगर सही तकनीक और अच्छी वैरायटी चुनी जाए, तो खेती के आगे हर नौकरी फेल है. आज इसी कमाई के दम पर वे अपनी दो बेटियों को कॉलेज और बेटे को निजी स्कूल में पढ़ा रहे हैं. उदय अब प्रदेश वापस नहीं जाना चाहते. वे न केवल घर रहकर अच्छी कमाई कर रहे हैं, बल्कि खेत की शुद्ध सब्जी खाकर 'स्वस्थ और मस्त' भी हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

1 hour ago

