Last Updated:December 07, 2025, 13:06 IST
तेज प्रताप यादव ने अपने निजी आवास के तीन साल से चले आ रहे बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दिया है. बताया गया था कि पटना के बेउर इलाके में स्थित उनके मकान पर करीब 3 लाख 61 हजार रुपये बिजली बिल बकाया था.
तेज प्रताप यादव ने जमा किया बिजली बिलपटना. तेज प्रताप यादव ने आखिरी बार 20 जुलाई 2022 में बिजली बिल भरा था; उसके बाद तीन वर्ष तक बिल का भुगतान नहीं हुआ था बावजूद इसके उनका कनेक्शन चालू रहा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मासिक खपत औसतन 500 यूनिट रही होगी, लेकिन जमा न होने वाले बिलों, बढ़ते ब्याज और अन्य शुल्कों के बावजूद कनेक्शन न काटे जाने के कारण कुल बकाया राशि 3.5 लाख से ऊपर पहुंच गई थी. सामान्य नियमों के अनुसार अगर किसी उपभोक्ता का बकाया 25,000 रुपये से अधिक हो जाता है तो कनेक्शन काट देना चाहि, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में अब बिल चुका दिये जाने के बाद भी इस पूरे मामले ने राज्य बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बिल जमा, लेकिन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
बकाया जमा कर देने के बाद बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने किसी के लिए छूट नहीं दी है; सिर्फ कंज्यूमर-आईडी देखते हैं.फिर भी इस लापरवाही मैं सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या VIP या राजनीतिक हस्तियों के लिए नियमों में नरमी बरती जाती है? कई घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं -जहां रिचार्ज नहीं होने पर बिजली स्वतः कट जाती है, लेकिन तेज प्रताप के घर पर अभी भी पोस्टपेड कनेक्शन था. अधिकारियों ने अब सभी शाखाओं को निर्देश दिया है कि पुराने बकाएदारों की वसूली को तात्कालिक रूप से पूरा किया जाए.इस बीच विभाग ने कहा है कि अब सभी इंजीनियरों, कार्यपालक अभियंताओं व कनीय अभियंताओं को नोटिस भेजा गया है कि वे हर पुराने बकाएदार की रिकवरी सुनिश्चित करें. इसके लिए भर्ती-आधारित कर्मचारी जुटाए जा रहे हैं.
आम आदमी को होती है दिक्कत-पर नेता बकाया भूल जाते हैं!
इस मामले ने आम उपभोक्ताओं और विभागीय नियमों के पालन के बीच असमानता की तस्वीर उजागर कर दी है. जहां साधारण घरों को एक-दो महीने बिल न चुकाने पर कनेक्शन कट जाना आम है, वहीं एक बड़े नेता का तीन साल का बकाया हो जाने के बाद भी कनेक्शन चलता रहा। मुख्यमंत्री चुनाव के समय बिजली-रियायत या मुफ्त बिजली योजनाओं की चर्चा होती रहती है, लेकिन ऐसे बिल मामलों से यह भी सवाल पैदा हो जाता है कि नियम सबके लिए समान हैं या नहीं.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
First Published :
December 07, 2025, 13:06 IST

6 hours ago
