Last Updated:May 02, 2025, 07:08 IST
Aandhi-Toofan Update: मई के पहले दिन मौसम ने रंग दिखा दिया है. दिल्ली एनसीआर से लेकर पूर्वांचल और बिहार के कुछ जिलों के साथ-साथ बंगाल, झारखंड और ओडिशा में प्री-मानसून की बारिश हुई. दिल्ली में तो आंधी-तूफान ने म...और पढ़ें

दिल्ली में सवेरे-सवेरे आंधी-तूफान और बारिश.
हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में तेज आंधी और बारिश हुई.बिहार, यूपी, झारखंड में भी मौसम बदला.मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.Aandhi-Toofan Update: मई का पहला दिन, लोग चिलचिलाती धूप और धूल और गर्मी की उम्मीद कर रहे थे. सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ऐसा करवट बदला मानो मई नहीं जुलाई का महीना चल रहा हो. मौसम विभाग के सटीक पूर्वानुमान के अनुसार दिल्लीवालों की आज तड़के आंधी-तूफान और बारिश संग नींद खुली. खिड़कियों और बालकनी पर सनसनाती हवाओं के साथ बारिश की बौछारें ने सुबह-सुबह लोगों के घरों तक दस्तक दी. दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद और आसपास के शहरों में तेज बारिश से लोगों को काफी राहत मिली.
इधर गुरुवार को बिहार में भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ. अचानक देखते ही देखते आसमान में काले बादलों का घेरा आता है, हर ओर घुप्प अंधेरा छा जाता है. आसमान से बूंदाबादी के बीच सनसनाती ठंडी हवा गुजरती है. तभी काकी कहती है- लागत बा कि कहियों पानी पड़त बा! देखते ही देखते तेज आंधी और बारिश की बौछार काकी के दरवाजे पर दस्तक देती है. राहत वाली बारिश थी काकी मुस्कुराती हैं कि तभी आसमान से बड़ा सा पत्थर गिरता है… डर से वह अपनी छोटी झोपड़ियां में घुस जाती हैं… तभी एक के बाद एक ओले गिरने शुरू होते. ये मौसम था गुरुवार का, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, गोंडा फैजाबाद… तो बिहार के सिवान, गोपालगंज और छपरा तरफ का. और भी राज्य जैसे कि झारखंड, बंगाल और ओडिशा में गुरुवार को मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. मौसम विभाग ने आज, कल और परसों को लेकर चेतावनी जारी किया है… चलिए जानते हैं.
#WATCH | Delhi | Heavy rain accompanied by thunderstorm lashes national capital, bringing respite from heat.
(Visuals from Pandit Pant Marg) pic.twitter.com/kC6Xco8ZCH
— ANI (@ANI) May 2, 2025
मौसम विभाग ने बताया कि आज एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है पश्चिमी हिमालयी भागों में. इसकी वजह से एक मजबूत मौसम प्रणाली बन रही है, जिससे इन भागों में तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इसके लगभग तीन दिनों के बाद एक और सिस्टम आने की संभावना है. जिससे मई के पहले सप्ताह तक मौसम सक्रिया बना रहेगा. इसकी असरजम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखी जा सकती हैं.इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं.
बांग्लादेश और आस-पास के इलाकों में बना एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) की वजह से यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल में मौसम प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अपडेट को देखा जाए तो 3 से 5 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान बारिश की संभावना है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरना और ओलावृष्टि जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को तूफान और बारिश के समय घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे खड़े न होने और खुले में जाने से बचने की सलाह दी है.
Location :
New Delhi,Delhi