Last Updated:December 25, 2025, 16:32 IST
Bihar liquor smuggling: नए साल से पहले बिहार में शराब तस्करी पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है. गयाजी में हरियाणा से लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़कर प्रशासन ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. भूसे की आड़ में छिपाई गई शराब का यह जाल तब उजागर हुआ, जब उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया.
गयाजी: डोभी-चतरा मार्ग पर 1490 कार्टन विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तारगयाजी. डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी–चतरा मुख्य सड़क मार्ग पर उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. दोनों ट्रक हरियाणा से बिहार लाए जा रहे थे और इनमें शराब को नए साल के मौके पर खपाने की तैयारी थी. पुलिस जांच में सामने आया कि एक ट्रक में शराब के कार्टन के ऊपर भूसा लादकर तस्करी की जा रही थी ताकि जांच एजेंसियों को चकमा दिया जा सके. कार्रवाई के दौरान कुल 1490 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
गयाजी में एक करोड़ की विदेशी शराब पकड़ी गई
उत्पाद विभाग और गयाजी पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र के डोभी-चतरा सड़क मार्ग के पास कार्रवाई की, जहां दो ट्रकों में सैकड़ों कार्टन शराब बरामद की गई. शराब की कार्टन पहले ट्रक में भरकर ऊपर भूसा लाद दिया गया था, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके. एक ट्रक से 800 कार्टन और दूसरे ट्रक से 690 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. कुल 1490 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. दोनों ट्रकों के चालक, हरियाणा के राजेंद्र कुमार और राजस्थान के दलपत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है. बरामद शराब की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
गयाजी पुलिस ने तोड़ दी शराब की सप्लाई चेन
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन गयाजी की यह कार्रवाई दिखाती है कि पुलिस और उत्पाद विभाग पूरी तरह सतर्क हैं. नए साल से पहले की गई यह बड़ी बरामदगी तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक अहम सफलता मानी जा रही है. अब पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर यह जानने में जुटी है कि इस नेटवर्क के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और शराब की सप्लाई किन इलाकों में की जानी थी.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
First Published :
December 25, 2025, 16:32 IST

1 hour ago
