डॉक्टर तपेश्वर के कनपटी को छूकर निकली थी बुलेट, क्रिमिनल का हुआ 'हाफ एनकाउंटर'

1 month ago

Last Updated:July 29, 2025, 13:39 IST

Gaya Encounter: चर्चित डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद पर गोलीबारी का आरोपी चंदन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. गया की शेरघाटी पहाड़ी में हुई मुठभेड़में उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे मगध मेडिकल अस्पताल में ...और पढ़ें

डॉक्टर तपेश्वर के कनपटी को छूकर निकली थी बुलेट, क्रिमिनल का हुआ 'हाफ एनकाउंटर'डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद पर हमले का आरोपी चंदन पुलिस मुठभेड़ में घायल, गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने जानकारी साझा की.

हाइलाइट्स

शेरघाटी में मुठभेड़, अपराधी चंदन के पैर में लगी पुलिस की गोली. डॉ. तपेश्वर पर हमले का आोरपी चंदन ने की थी हत्या की कोशिश. पुलिस की छापेमारी जारी,चंदन के साथियों की तलाश में अभियान जारी.

गया. जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और अपराधी सतीश उर्फ चंदन के बीच मुठभेड़ हुई. यह घटना तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि मंझरा खुर्द के पास कुछ अपराधी छिपे हैं. देर रात 1 से 2 बजे के बीच पुलिस ने छापेमारी शुरू की. जैसे ही पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार करने की कोशिश की उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें चंदन के पैर में गोली लगी. घायल चंदन को तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड पिस्तौल बरामद की है.

बता दें कि सतीश उर्फ चंदन वही अपराधी है, जिसने 19 जुलाई को शेरघाटी के शेखपुरा मोहल्ले में डॉ. तपेश्वर प्रसाद पर गोलीबारी की थी. तीन बाइक सवार अपराधियों ने डॉक्टर पर तीन गोलियां चलाई थीं, जिनमें से एक उनकी कनपटी को छूते हुए निकल गई. घायल होने के बावजूद डॉ. तपेश्वर ने हिम्मत दिखाई और स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचे. उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें आगे के इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. पुलिस को शक है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश या जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है.

शेरघाटी में पुलिस का एक्शन

गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि चंदन और उसके दो साथियों ने डॉ. तपेश्वर की हत्या की नीयत से हमला किया था. पुलिस अब चंदन के साथियों की तलाश में शेरघाटी और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, चंदन एक कुख्यात शूटर है जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह घटना बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने इस मुठभेड़ को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है, जबकि पुलिस का दावा है कि वे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठा रही है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

डॉक्टर तपेश्वर के कनपटी को छूकर निकली थी बुलेट, क्रिमिनल का हुआ 'हाफ एनकाउंटर'

Read Full Article at Source