Doanld Trump As Pope: पोप फ्रांसिस के मरने के बाद वेटिकन को नए पोप का इंतजार है. इसकी घोषणा कब होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में ट्रंप को पोप की तरह कपड़े पहने और कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है. यह तस्वीर ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्रुथ' पर शेयर की गई है.
ट्रंप बने पोप
ट्रंप की ओर से पोस्ट की गई इस तस्वीर में वह पोप की तरह पोज देते हुए एक कुर्सी पर बैठे हैं. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने बवाल मचाया है.
कुछ लोगों ने इसे पोप फ्रांसिस के मरने का मजाक बताया है. बता दें कि यह तस्वीर AI जेनरेटेड है. यह तस्वीर इसलिए भी वायरल हो रही है क्योंकि कुछ दिन पहले ट्रंप ने मजाक में कहा था कि वह पोप बनना चाहेंगे. तस्वीर को लेकर कुछ मजाकिया तौर पर ले रहे हैं तो कुछ लोग ट्रंप पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने पोप फ्रांसिस की मौत का मजाक बनाया है.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना कोर्ट में अनोखा मामला, फैसला सुनाने सड़क पर आए जज, खूब लूटी वाहवाही
नए पोप का चुनाव
बता दें कि पोप फ्रांसिस की पिछले महीने निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में ट्रंप समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. बीते दिन वेटिकन में नए पोप के चुनाव को लेकर चिमनी लगाई गई थी. यानी इससे नए पोप के चुनने की प्रक्रिया का इशारा दिया गया. नए पोप की जल्द घोषणा हो सकती है.
इंटरनेट पर मचा तहलका
ट्रंप की इस AI जनरेटेडज तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने इसे घृणित और अपमानजनक बताया. एक अन्य यूजर ने लिखा,' यह कैथोलिकों के प्रति कितना अपमानजनक है. ट्रंप और उनके कीड़े-मकौड़े यही सब करते हैं. अपमान, मतलबीपन और मूर्खता. आप उस प्रक्रिया का मजाक उड़ाने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं, जिससे हम कैथोलिक एक नया पोप चुनने के लिए गुजरते हैं.'