Best Tourist Spot: हजारीबाग स्थित सूर्यकुंड धाम एशिया का सबसे गर्म जलकुंड है. यहां के जल तापमान करीब 88.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है. मान्यता है कि इस जल में स्नान करने से 36 प्रकार के चर्म रोग दूर होते हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्यकुंड में 14 दिनों तक राज्यस्तरीय मेला लगता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीराम के बाण से इस कुंड का निर्माण हुआ था. कहा जाता है कि ऋषि श्रवण कुमार की तपस्या से प्रसन्न होकर श्रीराम ने उन्हें ऐसा जलकुंड वरदानस्वरूप दिया. जिसमें स्नान करने से सभी रोग दूर हो जाएं. यहां संतान प्राप्ति की भी विशेष मान्यता है. निःसंतान दंपति आंवला डालकर इस कुंड के जल का सेवन करते हैं और संतान सुख की कामना करते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह स्थल धार्मिक, आध्यात्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.
झारखंड का हॉट स्प्रिंग वंडर! सर्दियों का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन
2 hours ago
- Homepage
- News in Hindi
- झारखंड का हॉट स्प्रिंग वंडर! सर्दियों का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन


