Last Updated:September 23, 2025, 12:48 IST
जुबीन गर्ग की मौत पर बहस छिड़ी है, प्रशंसकों का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है, इससे पहले भी कई स्टार्स ऐसे रहे हैं जिनकी मौत पर इस तरह के सवाल खड़े किए गए हैं.

जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया, मगर उनकी मौत पर शुरू हआ विवाद अभी तक थमा नहीं है, मंगलवार को अंतिम संस्कार से पहले एक बार फिर जुबीन का पोस्टमार्टम कराया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि सिंगापुर से मिले डेथ सर्टिफिकेट में जुबीन की मौत का कारण डूबना बताया गया है, जो पहले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मेल नहीं खाता. दरअसल जुबीन की मौत के पीछे उनके प्रशंसक लगातार साजिश की आशंका जता रहे हैं, सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं, जिन्होंने देश में एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
सुपरस्टार सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गय था, वह स्कूबा डाइविंग करने गए थे, इसी दौरान हादसे में उनकी मौत हो गई थी. आज कमरकुची गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी पहुंचा पहुंचे, हालांकि जिस तरह से जुबीन की मौत हुई, उसे एक हादसा नहीं बल्कि साजिश बताया जा रहा है, आखिर ऐसा क्यों है और इससे पहले किन किन स्टार की मौत पर इस तरह का विवाद हुआ है, आइए समझते हैं.
जुबीन गर्ग के बारे में जानिए
जुबीन गर्ग का मूल नाम जुबीन बर्थकुर था, वह असम के जाने माने गायक, गीतकार और अभिनेता थे, जितना उन्हें असम में पसंद किया जाता था, उतना ही हिंदी और बंगाली समेत अन्य भाषाओं में भी. जुबीन ने कई फिल्मों में काम किया, अनेकों फिल्मों में गीत गाए और कई का म्यूजिक कंपोज किया . हिंदी भाषा क्षेत्रों में उन्हें गैंगस्टर फिल्म के गीत या अली.. से लोकप्रियता मिली. जुबन को वॉइस ऑफ असम उपनाम से भी जाना जाता था. 1990 से लेकर वह अब तक तकरीबन 38 हजार से ज्यादा गीत गा चुके थे.
कैसे हुई मौत?
जुबीन गर्ग की हाल ही में 19 सितंबर को मौत हो गई थी, वह वहां एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए गए थे, यहां स्कूबा डाइविंग के दौरान वह डूब गए. सिंगापुर पुलिस ने इसे हादसा बताया और डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण डूबना ही लिखा, उनके साथ गए मैनेजर और आयोजकों ने कहा कि वह रिलैक्स करने के लिए स्वीमिंग करने गए थे, लेकिन लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी.
मौत पर क्यों छिड़ी बहस
जुबीन गर्ग की मौत को उनके प्रशंसकों ने हादसा नहीं साजिश बताया, प्रशंसकों ने कहा कि उनसे ओवरवर्क कराया जा रहा था, कंसर्ट से पहले ही उन्हें थमा दिया गया था. इसके अलावा कुछ प्रशंसकों ने ये भी सवाल उठाया कि स्कूबा डाइविंग से मौत कैसे हो सकती है, यह एक बहुत बड़ी साजिश है. लाइफ जैकेट न पहनाया जाना, मैनेजर की लापरवाही की वजह से लोग फाउल प्ले की आशंका जा रहे थे. इस पर एक छात्र का वीडियो वायरल हुआ, जिसने उनके प्रशंसकों के शोक मनाने का मजाक उड़ाया, उसके बाद तो बहस और बढ़ गई और सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर जुबीन ट्रेंड करने लगा. इसके बाद असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सच्चाई सामने लाएंगे, शोक में लोग भावुक हो जाते हैं. इसके बाद पुलिस ने मारिगांव में मैनेजर और सिंगापुर में आयोजक के खिलाफ FIR दर्ज की.
वो सेलेब्रिटी जिनकी मौत बनी बहस की वजह?
सुशांत सिंह राजपूत (2020) : बॉलीवुड एक्टर की मुंबई फ्लैट में सुसाइड. लेकिन ड्रग्स, बॉलीवुड माफिया और CIA तक की साजिश थ्योरी चलीं. CBI जांच हुई, लेकिन सुसाइड ही साबित.
श्रीदेवी (2018) : सुपरस्टार श्रीदेवी दुबई के होटल में बाथटब में डूब गईं. इसे साजिश माना गया, जहर की अफवाहें. पोस्टमॉर्टम ने मौत हादसा ही साबित हुई.
दिव्या भारती (1993) : यंग एक्ट्रेस मुंबई अपार्टमेंट से गिरकर मरीं. एक्सीडेंट या सुसाइड? शराब और डिप्रेशन की बातें चलीं, लेकिन कुछ क्लीयर नहीं हुआ.
सतीश कौशिक (2023) : डायरेक्टर-एक्टर को हार्ट अटैक. लेकिन नेपोटिज्म और हॉस्पिटल नेग्लिजेंस की अफवाहें. पोस्टमॉर्टम ने हार्ट अटैक कन्फर्म किया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 23, 2025, 12:48 IST
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें