जुबिन की मौत के संबंध में केंद्र ने संधि के तहत सिंगापुर से जांच में मदद मांगी

1 hour ago

Live Today: आज मंगलवार 30 सितंबर को कई खबरों के सुर्खियों में रहने की संभावना है. डोनाल्ड ट्रंप का 20 सूत्रीय गाजा प्लान तैयार पर इजरायल सहमत तो हमास की रजामंदी का इंतजार है. उधर बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्वाचन आयोग आज नई मतदाता सूची जारी करेगा. SIR के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की इंट्री हुई है. मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा से दिल्ली में कर सकते हैं मुलाकात. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पवन सिंह आरा से NDA उम्मीदवार के रूप में लड़ना चाहते हैं चुनाव. उधर, पाकिस्तानी सेना ने POK में लोगों की आवाज दबाने के लिए झोंकी ताकत, इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं की ठप है. फिर भी पीओके में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस बीच दिल्ली में विवादित बाबा पार्थ सारथी पर पूर्व मुस्लिम छात्रा ने लगाया अत्याचार का आरोप. बाबा की करीबी दो महिलाओं पर बाबा को फेवर देने का दबाव बनाने का लगाया आरोप. कॉलेज में नंबर पाने के लिए पैसे की मांग, छात्रा ने बताया कैमरों से निरंतर रखी जाती थी नजर. इन सभी खबरों पर आज दिन भर हमारी नजर रहेगी. आप हमारे साथ बने रहिए और पल-पल का अपडेट पाते रहिए.

September 30, 2025 17:03 IST

Live Today: जुबिन गर्ग की मौत के संबंध में केंद्र ने संधि के तहत सिंगापुर से जांच में सहयोग मांगा

Live Today: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच में दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर से औपचारिक रूप से सहयोग का अनुरोध किया है. असम सरकार ने सोमवार को गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था और सिंगापुर में गायक की मौत के संबंध में उस देश के साथ संधि के प्रावधानों का इस्तेमाल करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “गृह मंत्रालय ने अब हमारे प्रिय जुबिन के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के संबंध में असम पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को लेकर परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के प्रावधानों का औपचारिक रूप से इस्तेमाल किया है.”

September 30, 2025 13:40 IST

Live Today: बाबा चैतन्यानंद के मोबाइल से महिला का अश्लील फोटो मिला

Live Today: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती छेड़छाड़ मामले में रश्मि, काजल और श्वेता तीन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. तीनों सगी बहने हैं. इनमें श्वेता डीन है रही है इंस्टीट्यूट की, बाकी 2 वार्डन रही हैं. इनमें से एक महिला का रात के वक्त अश्लील फोटो बाबा के मोबाइल से मिला है. ये फोटो बाबा के रूम का है. केस दर्ज करते ही बाबा ने कुछ लड़कियों को बोला मेरा कुछ नहीं होगा, मै अभी चीफ जस्टिस को फोन करता हूं. बाबा को किसी तरह का कोई अफसोस नहीं है. बाबा कुछ लड़कियों को अल्मोड़ा भी ले गया था. एक लड़की से बोला कि एक लड़के के साथ अश्लील फोटो मुझे भेजो, उसे हग करो और मुझे फोटो भेजो, उस लड़के का हनी ट्रैप करवा रहा था, इसके लिए उसने उस लड़की को कुछ पैसे भी दिए थे. बाबा फरारी के दौरान लंदन का वॉट्स नंबर इस्तेमाल कर रहा था. बाबा के मोबाइल में बड़ी तादात में लड़कियों के चैट मिले और बड़ी संख्या में चैट डिलीट मिली है.

September 30, 2025 11:47 IST

Live Today: बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर बौखलाया खालिस्तानी संगठन SFJ

Live Today: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर बौखलाया खालिस्तानी संगठन एसएफजे. कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक को दी धमकी. कनाडा सरकार ने कल बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया था.

September 30, 2025 11:41 IST

Live Today: उर्वशी रौतेला ईडी ऑफिस पहुंची, 1X bet ऐप सट्टेबाजी मामले में पूछताछ

Live Today: फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पहुंची ई़डी मुख्यालय. अवैध सट्टेबाजी ऐप 1X bet सट्टेबाजी से जुड़े मामले में पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल होने आई हैं उर्वशी रौतेला.

September 30, 2025 10:20 IST

Live Today: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में झुग्गी में आग लगी

Live Today: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में झुग्गी में आग लगी. 9 बजे के आसपास आग लगी. जिसके बाद दमकल विभाग को कॉल की गई. दमकल के मुताबिक 4 गाड़ियों को भेजा गया है.

September 30, 2025 09:43 IST

Live Today: बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पूछताछ में नहीं कर रहा सहयोग

Live Today: गिरफ्तार आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पूछताछ में नहीं कर रहा सहयोग. बाबा को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. पूछताछ के दौरान वह लगातार झूठ बोल रहा है. बाबा की दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर बाबा से उनका आमना-सामना करवाया जा रहा है. बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चेट्स मिले हैं पुलिस को. बाबा इन चैट्स में लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है. प्रलोभन दे रहा है. बाबा ने कई एयर होस्टेस के साथ फोटो खिंचवा कर अपने फोन में रखे है.

September 30, 2025 08:58 IST

Live Today: गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे सीएम भगवंत मान

Live Today: पंजाब के सीएम भगवंत मान का आज दिल्ली दौरा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात. पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री के साथ करेंगे साझा. केंद्र सरकार से 20,000 करोड़ के राहत पैकेज की करेंगे मांग.

September 30, 2025 08:55 IST

Live Today: वीके मल्होत्रा के निधन के चलते दिल्ली सरकार के सारे कार्यक्रम स्थगित

Live Today: दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वीके मल्होत्रा के निधन के चलते दिल्ली सरकार के सारे कार्यक्रमों को स्थगित किया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कुछ देर में वी के मल्होत्रा के आवास पहुंचेंगी.

September 30, 2025 08:54 IST

Live Today: खुले ड्रेनेज में गिरने से 14 साल के बच्चे की मौत

Live Today: मुंबई से सटे डोंबिवली में एक ड्रेनेज के ढक्कन खुले होने की वजह से 14 साल के बच्चे की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई. सड़क पर काफी पानी भरा था, बच्चे को खुला हुआ ड्रेनेज नहीं दिखा और वो ड्रेनेज में गिर गया और पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि ड्रेनेज का ढक्कन खुला कैसे. कौन हैं इसके पीछे जिम्मेदार.

September 30, 2025 08:43 IST

Live Today: लंदन में तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, भारत नाराज

Live Today: लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना ने भारत और भारतीय समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है. भारत ने इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा की है और इसे अहिंसा के सिद्धांतों और गांधीजी की विरासत पर हमला बताया है. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह तोड़फोड़ खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई है. यह घटना अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस यानी दो अक्तूबर से ठीक तीन दिन पहले हुई, जिसने इसकी गंभीरता को और बढ़ा दिया है.

September 30, 2025 08:20 IST

Live Today: चुनाव आयोग आज बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की करेगा समीक्षा

Live Today: चुनाव आयोग आज बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की करेगा समीक्षा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे समीक्षा. बिहार के सभी कमिश्नर, IG, DIG, जिलाधिकारी, SSP बैठक में शामिल होंगे. सुबह 9.30 बजे से शाम 3 बजे तक होगी समीक्षा बैठक. पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से और दूसरा 1.30 बजे से शुरू होगा. समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाच आयुक्त सुरक्षा बलों की जरूरत का भी आकलन करेंगे. मुख्य निर्वाच आयुक्त ज्ञानेश कुमार 4 अक्तूबर को पहुंच सकते है पटना. 4 अक्तूबर को सभी राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक. 5 अक्तूबर को बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी , जिलाधिकारी, IG, SSP के साथ बैठक करेंगे.

Read Full Article at Source