जीजा तो फर्जी न‍िकला, पत्‍नी से झूठ तो बोला ही, साले के साथ भी कर द‍िया 'कांड'

1 month ago

दिल्ली हवाई एयरपोर्ट पर फर्जी धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में 29 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली हवाई एयरपोर्ट पर फर्जी धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में 29 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली. 27 फरवरी को एक प्‍लेन में विस्फोटकों के संबंध में दिल्ली हवाई एयरपोर्ट पर फर्जी धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में 29 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया है क‍ि आरोपी की पहचान बांग्लादेश निवासी मोहम्मद नजरूल इस्लाम के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, 27 फरवरी को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में DIAL एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी की शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि एयरपोर्ट ड्यूटी मैनेजर की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें जानकारी थी कि फ्लाइट में कुछ सुरक्षा संबंधी दिक्कतें हैं. दिल्ली से कोलकाता तक, क्योंकि कोई अपने साथ विस्फोटक ले जा रहा था और प्रत्येक बैग और सामान की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था.

प्राप्त जानकारी के आधार पर और कॉल की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए, दिल्ली हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया था और हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था, लेकिन धमकी भरा ईमेल एक अफवाह निकली. जांच के दौरान, पता चला क‍ि ज‍िस ईमेल आईडी के सत्यापन पर, यह पता चला कि उक्त ईमेल आईडी उक्त फर्जी ईमेल भेजे जाने से ठीक एक घंटे पहले नए सिरे से बनाई गई थी.

कलकता के होटल तक जा पहुंची जांच
डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया क‍ि शुरुआती चुनौतियों के बावजूद लगातार जांच के प्रयासों से टीम कोलकाता पहुंची, जहां ईमेल के स्रोत का पता क्लासिक होटल, पार्क स्ट्रीट कोलकाता के वाई-फाई कनेक्शन से क‍िया गया था. उस समय उस होटल में 40 मेहमान ठहरे हुए थे और वे सभी वाई-फाई कनेक्शन का यूज कर रहे थे और उनमें से लगभग सभी बांग्लादेशी नागरिक थे. मामले को सुलझाने के लिए नियुक्त पुलिस टीम ने होटल के 40 मेहमानों में से प्रत्येक की जांच की और मेहमानों के सत्यापन के दौरान, यह पता चला कि अमरदीप कुमार नाम का एक व्यक्ति दिल्ली से कथित उड़ान लेने के बाद अपने रिश्तेदार से मिलने होटल आया था.

इस वजह से जीजा ने क‍िया एयरपोर्ट पर फोन
डीसीपी ने कहा क‍ि पूछताछ करने पर, उसने कहा कि वह इस होटल में अपने बहनोई (जीजा) इस्लाम से मिलने आया था, जो लगभग एक महीने से यहां रह रहा था. मो. का मोबाइल फोन नजरुल इस्लाम की जांच की गई लेकिन उसने अपने फोन से पूरी हिस्ट्री डिलीट कर दी थी. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इस्लाम ने अपना अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसने उस उड़ान को रद्द करने के लिए ईमेल भेजा था क्योंकि उसका बहनोई अमरदीप उस उड़ान में उसके पास आ रहा था और वह नहीं चाहता था कि वह आए.

जीजा की कैसे शुरू हुई थी लव स्‍टोरी
डीसीपी ने कहा क‍ि इसका कारण पूछने पर, इस्लाम ने खुलासा किया कि उसने 2017 में लवली यूनिवर्सिटी, पंजाब से एयरलाइंस, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी का कोर्स किया था, जहां उसकी मुलाकात सोनिया नाम की लड़की से हुई और वे दोस्त बन गए. कोर्स पूरा होने के बाद, वह अपने देश चला गया और 2020 में, वह सोशल मीडिया के माध्यम से एक बार फिर सोनिया के संपर्क में आया और उसने उसे यह कहकर बेवकूफ बनाया कि वह अमेरिका से पीएचडी कर रहा है और उसे अमेरिकी वीजा मिल गया है. डीसीपी ने कहा क‍ि लड़की उसकी फर्जी प्रोफाइल से प्रभावित हो गई और उसने अप्रैल 2023 में उससे शादी कर ली. हालांकि, शादी के तुरंत बाद उसकी पत्नी को उस पर शक हो गया और उसने उसे अपने साथ यूएसए ले जाने के लिए जोर दिया. इस्लाम चल रहे किसान आंदोलन के कारण कोलकाता में फंसने का बहाना बनाकर अपनी पत्नी को टालता रहा और इसलिए, उसने अपने भाई अमरदीप को उस पर जांच करने के लिए भेजने का फैसला किया. डीसीपी ने कहा क‍ि उसने आगे कहा कि वह बांग्लादेश में अपने देनदारों से बचने के लिए भारत में रह रहा है, क्योंकि उस पर लगभग 50 लाख टका का कर्ज है.

.

Tags: Crime News, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

March 4, 2024, 15:27 IST

Read Full Article at Source