Last Updated:July 28, 2025, 12:52 IST
Jalaun News : जालौन में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का कहर अब सड़कों और पुलों पर दिखने लगा है. गौरतलब है कि कोंच-एट मार्ग पर नून नदी पर बना स्थायी पुल तेज बहाव में बह गया है.

जालौन : उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी यूपी के 10 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं जालौन में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश का कहर अब सड़कों और पुलों पर दिखने लगा है. गौरतलब है कि कोंच-एट मार्ग पर ग्राम सतोह के पास नून नदी पर बना स्थायी पुल तेज बहाव में बह गया है. इस पुल के बह जाने से एट, कोंच और भीखेपुर के बीच सीधा संपर्क भी टूट गया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 साल से नून नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, लेकिन लापरवाही और सुस्ती के कारण यह काम समय पर पूरा नहीं हो सका. नतीजा यह हुआ कि तेज बारिश और उफनती नदी ने अधूरा पुल पूरी तरह बहा दिया. ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह पुल क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण था और वे लगातार समय पर निर्माण की मांग कर रहे थे. बावजूद इसके, कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों ने उनकी अपीलों को नज़रअंदाज़ किया. अब पुल के बह जाने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से नदी के पास न जाने की चेतावनी जारी की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.
लगाना पड़ेगा 20 किमी लंबा चक्कर
ग्रामीणों के अनुसार तेज बारिश के बाद पहले पानी पुल के ऊपर से बहना शुरू हुआ. कुछ ही देर में उसका एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इस हादसे के बाद अब वाहन चालकों और आम लोगों को लगभग 20 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर सफर करना पड़ेगा. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी और प्रशासन की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी है. उनका कहना है कि अगर समय पर मजबूत पुल का निर्माण होता, तो शायद यह नुकसान नहीं होता.
Location :
Jalaun,Jalaun,Uttar Pradesh
जालौन में आसमान से बरसी ऐसी आफत... बह गया नून नदी का पुल, ग्रामीणों में आक्रोश