जादू से कम नहीं है रेलवे का रेलवन ऐप, टिकट बुक करने से खाना मंगाना तक, सब कुछ

9 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 12:13 IST

RailOne app- ट्रेन का टिकट बुक करना हो या खाना मंगाना या फिर ट्रेन में मिलने वाली सर्विस की शिकायत करनी हो. इन सब कामों के लिए आपको अलग-अलग ऐप पर या ऑनलाइन करने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे का ‘रेलवन’ ऐप में वो सभी फीचर मौजूद हैं.

जादू से कम नहीं है रेलवे का रेलवन ऐप, टिकट बुक करने से खाना मंगाना तक, सब कुछयात्रियों कीसुविधा को ध्‍यान में रखते किया जा रहा है अपडेट.

नई दिल्‍ली. ट्रेन का टिकट बुक करना हो या खाना मंगाना हो या फिर शिकायत करनी हो. इन सब कामों के लिए आपको अलग-अलग ऐप पर या ऑनलाइन करने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे का ‘रेलवन’ ऐप में वो सभी फीचर मौजूद हैं, जो यात्री को जरूरत पड़ सकती है. यानी ये जादू से कम नहीं है. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे लगातार इस फीचर एड करता जा रहा है.

मोबाइल सुपर ऐप ‘रेलवन (स्वरेल)’ का बीटा संस्करण जनवरी 2025 में शुरू किया गया है. यह ऐप रेलवे टिकट बुकिंग (आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफ़ॉर्म टिकट), ट्रेन पूछताछ, ई-कैटरिंग, शिकायत समाधान और अन्य यात्री सेवाओं से जोड़ा गया है. यह पहल रेलवे उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

ऐप का कैसे करते हैं इस्‍तेमाल

. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करें. रेलकनेक्ट या यूटीएस मोबाइल ऐप के मौजूदा उपयोगकर्ता अपने पहचान के प्रमाण के साथ सीधे लॉग इन कर सकते हैं. नये यूजर्स को कम से कम जानकारी के साथ रजिस्‍टर्ड करा सकते हैं. ऐप यूजर्स को अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या यूटीएस ऑन मोबाइल पहचान के प्रमाण का उपयोग करके प्रयोग करने की अनुमति देता है. सिंगल-साइन-ऑन सुविधा कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता को कम करती है. पहले लॉग इन पर टिकट बुकिंग की सुविधा के लिए प्रत्येक यूजर्स के लिए एक आर-वॉलेट बनाया जाता है. यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से मौजूदा आर-वॉलेट स्वचालित रूप से लिंक हो जाते हैं. ऐप एक एम-पिन का उपयोग करके एक सुरक्षित और सुविधाजनक लॉगिन का आप्‍शन भी देता है. पूछताछ के लिए उपयोगकर्ता मोबाइल नंबर या ओटीपी के माध्यम से गेस्‍ट के रूप में लॉग इन कर सकते हैं.

ऐप से क्‍या सुविधाएं मिलेंगी

टिकट बुकिंग और कैंसिल कराना, रियल टाइम ट्रेन पूछताछ और लाइव स्टेटस, ई-कैटरिंग सेवा के माध्यम से भोजन की ऑनलाइन बुकिंग, शिकायत और सुझाव दर्ज कराना तथा उनकी स्थिति देखना, पार्सल बुकिंग कर सकते हैं.

सुपर ऐप की क्‍या है खासियत

सिंगल साइन-ऑन – यूजर एक ही पहचान का प्रमाण का उपयोग करके सभी सर्विस ले सकते हैं. इसके अलावा, वही पहचान के प्रमाण मौजूदा भारतीय रेलवे ऐप जैसे आईआरसीटी रेलकनेक्ट, यूटीएस मोबाइल ऐप आदि में प्रयोग कर सकते हैं.

 ऑल-इन-वन ऐप – मौजूदा समय आरक्षित और अनारक्षित बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त, ट्रेन की आवाजाही और टाइम टेबल की जांच करने के लिए एक अलग ऐप की आवश्यकता होती है. अब इस ऐप में ये सभी सर्विस एकीकृत ऐप के माध्यम यही मिलेंगी.

इंटीग्रेटेड सर्विस – कई तरह की सर्विस को एक साथ करने के लिए इंटग्रेटेड किया जा रहा है. पीएनआर पूछताछ में संबंधित ट्रेन की जानकारी भी दी जा रही है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 16, 2025, 12:13 IST

homebusiness

जादू से कम नहीं है रेलवे का रेलवन ऐप, टिकट बुक करने से खाना मंगाना तक, सब कुछ

Read Full Article at Source