Sela Lake Kerala Tourists Drown Video: अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित प्रसिद्ध सेला झील में बड़ा हादसा हो गया. केरल से घूमने आए दो पर्यटक जमी हुई झील पर फिसलकर पानी में गिर गए, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को हुई. झील की सतह पर बर्फ जमी हुई थी, लेकिन नीचे पानी मौजूद था. बर्फ अचानक टूट गई और दोनों पर्यटक झील में समा गए. इस घटना का वीडियो सामने आया है जो काफी डरा देने वाला है. हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. एक पर्यटक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि सेला झील और आसपास के पर्यटन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगे हुए हैं, जिनमें साफ तौर पर जमी हुई झीलों पर न चलने की सलाह दी गई है. जिला प्रशासन ने दिसंबर में भी एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों को आगाह किया था कि बर्फ अस्थिर होती है और इंसान का वजन नहीं सह पाती. इसके बावजूद लापरवाही जानलेवा साबित हुई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

1 hour ago

