प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 26 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने सुबह करणी माता मंदिर में दर्शन के बाद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. यहीं से प्रधानमंत्री ने 103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, रेल और अक्षय ऊर्जा से जुड़ी दर्जनों योजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया.
इस बीच, पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के कायराना हमले का आज एक महीना पूरा हो गया है. 26 बेगुनाह पर्यटकों का नरसंहार करने वाले आतंकियों के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से चलाया था. इसके बाद आतंकियों के समर्थन में आई पाकिस्तानी सेना को भी भारतीय फौज ने धूल चटा दी. अब उसी पाकिस्तान को बनेकाब करने के लिए भारतीय सांसद का दल दुनियाभर के दौरे पर जा रहा है. संजय झा की अगुवाई में एक डेलिगेशन जापान पहुंच चुका है. वहीं श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला डेलिगेशन UAE गया है.
उधर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को पुलिस आज हिसार कोर्ट में पेश करेगी. ज्योति से हिसार पुलिस के अलावा NIA समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की है. ज्योति से पूछताछ में पुलिस को ये पता नहीं चला है कि वह किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन के संपर्क में थी या नहीं. पुलिस ने बताया कि अभी तक सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक पहुंचने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. ज्योति के फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है, जहां उनका विश्लेषण किया जा रहा है.
PM Modi Bikaner Rally Live: 'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं, भारत का रौद्र रूप...' बीकानेर से पीएम मोदी की हुंकार
पीएम मोदी ने कहा, देशवासियों ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर में किया था वार, अब सीधा सीना पर किया है प्रहार.
PM Modi Bikaner Rally Live: 'हिंदुस्तान का लहू बहाने वाले आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका रहे...' पाकिस्तान पर पीएम मोदी का प्रहार
पीएम मोदी ने इसके साथ ही पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि देश के कोने-कोने में जो तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है. मैं देशवासियों से कहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते हैं आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका रहे हैं. जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वे मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.’
PM Modi Bikaner Rally Live: 'जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की ललकार
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने 22 तारीख के हमले के जवाब में हमले 22 मिनट में आतंकवादियों को तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.’
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘ये संयोग ही है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में सीमा पर हुई थी. वीर भूमि का ही यह तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है कि अब जिस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा में वीर भूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सबके बीच हो रही है.’
PM Modi Bikaner Rally Live: 'जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की ललकार
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने 22 तारीख के हमले के जवाब में हमले 22 मिनट में आतंकवादियों को तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.’
PM Modi Bikaner Rally Live: तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया- पीएम मोदी
आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के सौर्य से उस पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेना को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेना ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.
पीएम मोदी बीकानेर रैली LIVE: 'एक साथ देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे'
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम एक साथ देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं. आधुनिक हो रहे इन रेलवे स्टेशनों को देश ने अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया है. आज इनमें से 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हैं.’
पीएम मोदी बीकानेर रैली LIVE: 'देश की नई गति-प्रगति दर्शाते हैं वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेन'
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत में हो रहे इन विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है. आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है. ये वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेन देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती हैं.’
PM Modi Bikaner Rally Live: 'सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन... बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व काम हुए...' बीकानेर रैली में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने करणी माता के आशीर्वाद का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प और भी मजबूत हो रहा है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमारे देश की सड़कें, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व काम हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर आज भारत पहले से 6 गुना ज्यादा निवेश कर रहा है.’
PM Modi Bikarner Rally Live: 'भारत के विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान...' बीकानेर रैली में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राजस्थान को 26000 करोड़ की सौगात देने के बाद बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा, ‘हर सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है. भारत के विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है.’
PM Modi Bikaner Rally Live: पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 26000 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी), समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण और राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं.
India Pakistan Tension Live Updates : 'आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा जापान', टीम इंडिया से बोले जापानी विदेश मंत्री
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की तरफ से शुरू किए गए ग्लोबल आउटरीच अभियान को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. जापान दौरे पर गई भारतीय बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में जापान भारत के साथ खड़ा है.’
PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशनोक स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर बीकानेर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गाड़ी को रवाना किया. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस पुनर्विकसित स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने स्कूली छात्रों से बातचीत की.
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : UAE और जापान में टीम इंडिया ने किया पाकिस्तान का झूठ बेनकाब
भारत ने पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ गुरुवार को अपना वैश्विक अभियान शुरू किया. इसके तहत भारतीय बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचा है, जहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को लेकर मजबूत पक्ष रखा.
जापान गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेडीयू सांसद संजय झा कर रहे हैं, जबकि यूएई पहुंचे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं.
अबू धाबी में शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यूएई की संघीय राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अहमद मीर खूरी से मुलाकात की और पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति और संकल्प की जानकारी दी. शिंदे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की निर्णायक सफलता को गर्व से साझा किया और पाकिस्तान से लगातार फैल रहे आतंकवाद के खतरे को भी उजागर किया.’
India Pakistan Tension Live Updates: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सच्चाई बताने संजय झा के नेतृत्व में जापान पहुंचा सांसदों का दल
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंचा है. यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार के कदमों की जानकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा करने के मकसद से किया गया है.
संजय झा ने इस संबंध में जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की. इसमें उन्होंने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंच चुका है. हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आम लोगों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम का हम समर्थन करते हैं.
'पाकिस्तान के झूठ को उजागर करना है...' विदेश जाने वाले आरजेडी सांसद ने बताया एजेंडा
आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में बात करने के लिए डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता ने कहा, ‘एजेंडा स्पष्ट है: हमें पाकिस्तान के झूठे प्रचार को उजागर करना है.’
PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान को 2600 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जाएंगे और 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सबसे पहले देशनोक में पवित्र करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, उसके बाद नए सिरे से विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे. यह स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दोबारा बनाए गए 103 स्टेशनों में से एक है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नई बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पूरे दौरे में उनके साथ रहेंगे.
PM Modi News: पीएम मोदी आज करेंगे 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना है.
इस योजना का उद्देश्य देश भर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को उन्नत यात्री सुविधाओं और क्षेत्रीय वास्तुकला एकीकरण के साथ आधुनिक परिवहन केंद्रों में बदलना है. लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से दोबारा विकसित किए गए ये 103 स्टेशन 86 जिलों में स्थित हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रमुख और छोटे स्टेशन शामिल हैं.