Last Updated:July 13, 2025, 15:40 IST
Weather Forecast: देश के सभी हिस्सों में मॉनसून एक्टिव है. राजस्थान, एमपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होगी.

राजस्थान-एमपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश से रेड अलर्ट जारी किया गया है.(Image:PTI)
नई दिल्ली. देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून की बारिश जोरों पर हैं. इसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई पूर्वानुमान और अलर्ट जारी किए हैं. आईएमडी ने देश के इलाकों और राज्यों के हिसाब से कई तरह की भविष्यवाणियों को अपनी वेबसाइट पर जारी किया है.
उत्तर-पश्चिम भारत
आईएमडी के मुताबिक 13-15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और 14 व 15 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (≥21 सेमी) होने की संभावना है. वहीं 13-17 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में; 13-19 जुलाई के दौरान उत्तराखंड; 16 जुलाई को पंजाब; 13 व 14 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली; 13, 17 व 18 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश; 15-18 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश; 13-18 जुलाई के दौरान राजस्थान; 16 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और 13-16 जुलाई के दौरान राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ/कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वी और मध्य भारत
13 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (≥21 सेमी) होने की संभावना है. 13-17 जुलाई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, 13-19 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, 14-17 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, 17 जुलाई को विदर्भ, 14-16 जुलाई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 13-15 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 13-16 जुलाई के दौरान झारखंड में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. 13, 14 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 13 और 17-19 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, 14 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल, 14-16 जुलाई के दौरान झारखंड, 13 और 14 जुलाई को ओडिशा में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है.
पश्चिम भारत
कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ और गुजरात क्षेत्र में 13-16 जुलाई के दौरान भारी वर्षा की संभावना है. 13 और 14 जुलाई को गुजरात क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई/कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत
अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है. 13-19 जुलाई के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 15 जुलाई को मेघालय में बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत
13-19 जुलाई के दौरान केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 15-19 जुलाई के दौरान तमिलनाडु, 18 और 19 जुलाई को लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में भारी वर्षा के साथ 16-18 जुलाई के दौरान केरल और माहे तथा तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज सतही हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi