Live now
Last Updated:October 26, 2025, 10:39 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह आज 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit)...और पढ़ें

आज का दिन भारत के लिए कई महत्वपूर्ण घटनाओं से भरा रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आज 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit) में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. सम्मेलन में उनका संबोधन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के बाद होने की संभावना है. इस दौरान प्रधानमंत्री का फोकस भारत और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने पर रहेगा. माना जा रहा है कि वे क्षेत्रीय सहयोग, व्यापार, कनेक्टिविटी, और इंडो-पैसिफिक स्थिरता जैसे अहम मुद्दों पर विचार साझा करेंगे।
इसी बीच, भारत और चीन के बीच उड़ान सेवाएं पांच साल बाद आज फिर से शुरू होंगी. कोविड-19 महामारी और उसके बाद के राजनयिक व आर्थिक कारणों से दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें लंबे समय से बंद थीं. अब इन सेवाओं के फिर से शुरू होने से व्यापार, पर्यटन और लोगों के आवागमन को नई गति मिलने की उम्मीद है.
वहीं, देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक दिल्ली एयरपोर्ट का उन्नत टर्मिनल-2 (T2) भी 26 अक्टूबर को फिर से खुलने जा रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्री केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अत्याधुनिक और ‘भविष्य के लिए तैयार’ टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. नए स्वरूप में टर्मिनल-2 को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और डिजिटल सेवाओं के लिहाज से और आधुनिक बनाया गया है.
October 26, 2025 10:39 IST
सतीश शाह का आज अंतिम संस्कार, मैनेजर ने बताया आखिरी वक्त का हाल
बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का आज दोपहर 12 बजे मुंबई स्थित विले पार्ले (पश्चिम) में अंतिम संस्कार किया जाएगा. 72 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडाताला ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे लंच करते समय सतीश शाह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्होंने कहा, ‘लंच के दौरान उन्होंने जैसे ही पहला निवाला लिया, वह अचानक गिर पड़े. करीब आधे घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’
अभिनेता के पड़ोसी अनूप कोठेकर ने बताया, “जैसे ही मुझे कॉल मिला, मैं तुरंत सतीश जी के घर पहुंचा और मदद की कोशिश की. वह बेहद शानदार इंसान थे, हमेशा हंसमुख और मिलनसार.’
October 26, 2025 09:50 IST
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन पहुंचे सेशेल्स, नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन दो दिवसीय यात्रा पर सेशेल्स पहुंचे हैं. वे सेशेल्स के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह दौरा भारत और सेशेल्स के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और हिंद महासागर क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
सेशेल्स में राष्ट्रपति पद के लिए हाल ही में हुए चुनाव में डॉ. पैट्रिक हर्मिनी ने जीत हासिल की थी, और अब वे देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले रहे हैं. भारत की ओर से उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि भारत हिंद महासागर क्षेत्र के छोटे द्वीपीय देशों के साथ अपने संबंधों को और सुदृढ़ करना चाहता है.
October 26, 2025 09:13 IST
पांच साल बाद फिर शुरू भारत-चीन डायरेक्ट फ्लाइट
भारत और चीन के बीच पांच साल के अंतराल के बाद सीधी उड़ानें आज से फिर से शुरू हो रही हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने के बाद यह फैसला लिया गया है. इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता-गुआंगज़ौ उड़ान 26 अक्टूबर से शुरू होगी.
October 26, 2025 09:01 IST
केरल के इडुक्की में भूस्खलन, दो मकान मलबे में दबे, एक की मौत, पत्नी को 6 घंटे बाद जिंदा निकाला गया
केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके में देर रात हुए भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया. दो मकान मलबे में दब गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक की पहचान बिजू के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार देर रात हुआ जब पहाड़ी से गिरे मलबे ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
बिजू की पत्नी संध्या को स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर एंड रेस्क्यू टीम की करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा बाहर निकाला गया. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोच्चि के एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
आदिमाली पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य रातभर जारी रहा. इलाके में लगातार बारिश के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं. प्रशासन ने एहतियातन आसपास के कुछ घरों को खाली करा दिया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 08:40 IST

10 hours ago
