चेन्नई में गर्मी की जगह मौसम हुआ सुहाना, इधर बेंगलुरु वालों की बढ़ गई ठिठुरन

1 hour ago

Last Updated:December 15, 2025, 14:40 IST

IMD Weather Condition: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है. मगर, देश के जिस राज्य में तापमान सामान्य होनी चाहिए, वहां सर्दी जैसा माहौल बना हुआ. एक तरफ चेन्नई में कोहरे के बीच मौसम सुहाना बना हुआ है, तो दूसरी ओर बेंगलुरु गिरते तापमान से सिहर रहा है. चलिए जानते हैं, क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

चेन्नई में गर्मी की जगह मौसम हुआ सुहाना, इधर बेंगलुरु वालों की बढ़ गई ठिठुरनचेन्नई-बेंगलुरु में मौसम का मिजाज बदला. (पीटीआई)

Chennai-Bengaluru Weather: उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे में के कब्जे में है. लगातार गिरते तापमान और सिहरन से लोगों का बुरा हाल है. दिसंबर के महीने में ये आम बात है. अगर, उत्तर भारतीय राज्यों में ऐसा ना हो तो दिक्कत की बात होती है. मगर, जिन राज्यों में मौसम सुहावना या फिर हल्की गर्मी का मौसम रहना चाहिए वहां भी लोग ठिठुर रहे हैं. जी, हां हम बात कर रहे हैं, चेन्नई और बेंगलुरु की. जब नॉर्थ इंडिया कड़ाके की सर्दी ठिठुर रहा होता है, तो इन राज्यों में लोग पंखा चलाकर सोते हैं, टी-शर्ट और बनियान से काम चल जाता है. मगर, अभी वे अपने ज्योग्राफिकल लोकेशन के हिसाब से कम तापमान पर सर्वाइव करने पर मजबूर हैं, यानी कि वहां अभी जितना तापमान दर्ज किया गया है, उससे वे ठिठुर रहे हैं.

चेन्नई से शुरु करते हैं

तमिलनाडु में साइक्लोन दितवाह के बाद से बारिश नहीं हुई. दिन में सूर्य खिलने की वजह से गर्म मौसम रहता है, मगर शाम-सवेरे तापमान गिरने लगता है. रात और सुबह-के समय घना कोहरा रहता है. वहीं, ऊटी में कई बार तो बर्फबारी भी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि तामिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मौसम सूखा रहेगा यानी कि बारिश की कोई संभावना नहीं है. आज हल्की बारिश की संभावना है. चेन्नई में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. हालांकि, ऊटी, श्रीशैलम और निलगिरी में तापमान 12 से 14 डिग्री तक पहुंच जाते हैं.

बारिश से राहत

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 16 और 17 तारीख को तटीय और अंदरूनी इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. 18 तारीख को, सिर्फ दक्षिणी हिस्से में बारिश हो सकती है. इसकी वजह से मौसम में नमी बनी रह सकती है, जिससे लोगों को हल्की सर्दी का एहसास कराएगा.

बेंगलुरु में ठंड का कहर जारी

बेंगलुरु में लगातार ठंड पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है क्योंकि रातें असामान्य रूप से ठंडी बनी हुई हैं, जबकि सुबह भारी ओस और साफ आसमान है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को. बेंगलुरु में आज तापमान 14 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, ह्यूमिडिटी की बात करें तो नमी लगभग 59% है. वहीं, ठंडी हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिससे सुबह ठंडी का एहसास बढ़ जा रहा है.

उत्तर कर्नाटक में भयंकर ठंड का कहर

उत्तर कर्नाटक में भयंकर ठंड का कहर जारी है, तापमान पिछले दस सालों में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने कलबुर्गी, बीदर, विजयपुरा, बेलगाम, बागलकोट, हावेरी, यादगीर, धारवाड़ और कोप्पल सहित नौ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

First Published :

December 15, 2025, 14:40 IST

homenation

चेन्नई में गर्मी की जगह मौसम हुआ सुहाना, इधर बेंगलुरु वालों की बढ़ गई ठिठुरन

Read Full Article at Source