चेन्नई के थर्मल पावर स्टेशन में हादसा, इमारत ढहने से असम के 9 मजदूरों की मौत

3 hours ago

Last Updated:October 01, 2025, 01:56 IST

Chennai Accident: एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से असम के 9 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई. पीएम मोदी और राज्य के सीएम एम के स्टालिन ने मुआवजे की घोषणा की है. बीएचईएल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

चेन्नई के थर्मल पावर स्टेशन में हादसा, इमारत ढहने से असम के 9 मजदूरों की मौतजिन 9 मजदूरों की मौत हुई, वे सभी असम से थे.

चेन्नई. तमिलनाडु के एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन की एक अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के मंगलवार को ढह जाने से नौ प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने विद्युत मंत्री एसएस शिवशंकर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीएएनजीईडीसीओ) के अध्यक्ष जे. राधाकृष्णन को दुर्घटना स्थल पर तुरंत राहत कार्य की निगरानी करने का आदेश दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और टीएएनजीईडीसीओ के अध्यक्ष राधाकृष्णन ने कहा, “एन्नोर थर्मल पावर निर्माण स्थल पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जहां एक स्टील का आर्च गिर गया और 9 लोगों की मौत हो गई. ये लोग असम और आसपास के इलाकों से थे. एक व्यक्ति घायल हुआ है. बीएचईएल के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.”

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह इस दुर्घटना से दुखी हैं और उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा, ‘तमिलनाडु के चेन्नई में एक इमारत के ढहने से हुई दुर्घटना से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से ​​प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.’

इससे पहले, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नौ लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘मुझे यह सुनकर दुख हुआ है कि एन्नोर में बीएचईएल द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में असम के नौ श्रमिकों की जान चली गई. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’

स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और आदेश दिया कि पार्थिव शरीर को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई ने नौ लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी घटना पर दुख जताया और कहा, “उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के विस्तार के लिए निर्माण कार्य करते समय तिरुवल्लूर जिले के मिंजुर में एक निर्माण स्थल पर गिरने से असम के 9 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई है… हम तमिलनाडु में अधिकारियों के साथ तालमेल कर रहे हैं.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

October 01, 2025, 01:51 IST

homenation

चेन्नई के थर्मल पावर स्टेशन में हादसा, इमारत ढहने से असम के 9 मजदूरों की मौत

Read Full Article at Source