Last Updated:November 19, 2025, 13:43 IST
देश के 200 से अधिक रिटायर्ड जज, ब्यूरोक्रेट्स, पूर्व सैन्य अधिकारियों और राजनयिकों ने राहुल गांधी की तरफ से चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. इस पत्र पर 272 वरिष्ठ नागरिकों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें 16 रिटायर्ड जज, 123 पूर्व नौकरशाह, 133 रिटायर्ड सेना अधिकारी और 14 पूर्व राजदूत शामिल हैं.
देश के 200 से अधिक रिटायर्ड जज, ब्यूरोक्रेट्स, पूर्व सैन्य अधिकारियों और राजनयिकों ने राहुल गांधी की आलोचना की है. (फाइल फोटो PTI)देश के 200 से अधिक रिटायर्ड जज, ब्यूरोक्रेट्स, पूर्व सैन्य अधिकारियों और राजनयिकों ने राहुल गांधी की तरफ से चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. इस पत्र पर 272 वरिष्ठ नागरिकों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें 16 रिटायर्ड जज, 123 पूर्व नौकरशाह, 133 रिटायर्ड सेना अधिकारी और 14 पूर्व राजदूत शामिल हैं. इस ग्रुप ने एक खुला पत्र जारी कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर “राजनीतिक हताशा को संस्थागत संकट का रूप देने” का आरोप लगाया है.
इस खुले पत्र में कहा गया है कि भारत का लोकतंत्र हिंसा से नहीं, बल्कि ‘संस्थाओं के विरुद्ध ज़हरीली बयानबाज़ी’ के बढ़ते दौर से प्रभावित हो रहा है. आरोप है कि कुछ राजनीतिक नेता नीतिगत विकल्प देने के बजाय संस्थाओं पर उंगली उठाकर राजनीति कर रहे हैं.
पत्र में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि पहले सशस्त्र बलों की बहादुरी पर सवाल उठाए गए, फिर न्यायपालिका, संसद और संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाया गया और अब चुनाव आयोग को “सुनियोजित और साजिशन” बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 13:43 IST

1 hour ago
