चीन में खुद को करना था अपडेट, बैंकॉक में हुआ पुराने शौक से सामना, हुआ नया कांड

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

व्यवसाय

/

खुद को 'अपडेट' करने जा रहा था चीन, बैंकॉक में हुआ 'पुराने शौक' से सामना, बचाव में कर बैठा एक नया कांड, और फिर…

गुनाह छिपाने के लिए बैंकॉक एयरपोर्ट पर किया नया कांड और फिर ... (प्रतीकात्‍मक चित्र)

गुनाह छिपाने के लिए बैंकॉक एयरपोर्ट पर किया नया कांड और फिर ... (प्रतीकात्‍मक चित्र)

Delhi Airport: शौक पुराना करने के चक्‍कर में बीते साल अजय ने एक गुनाह किया था, आज बैंकॉक एयरपोर्ट वहीं गुनाह उसके सामने ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 12, 2024, 16:04 ISTEditor picture

IGI Airport Police: अमृतसर के गोकुल विहार में रहने वाला अजय कुमार जुल्‍का की पहचान अब शहर के नामी मोबाइल हार्डवेयर तकनीशियन के रूप में होने लगी थी. लेकिन, हर दिन बदलती तकनीक अब अजय को थोड़ा परेशान करने लगी थी. इस परेशानी से निजात पाने के लिए अजय ने चीन जाकर मोबाइल की नई तकनीक सीखने का मन बना लिया था. अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए उसने मनीष तुली नामक एक शख्‍स से संपर्क किया. 

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, मनीष तुली न केवल टिकट एजेंट के रूप में काम करता था, बल्कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम भी करता था. मनीष तुली एक बार अजय को भी विदेश भेज चुका था. इसी भरोसे के साथ अजय ने मनीष को चीन जाने के लिए जरूरी कागजात और वीजा की व्‍यवस्‍था करने के लिए कहा था. बातचीत तय होने के बाद मनीष ने अजय को बैंकॉक के रास्‍ते चीन भेजने की योजना बताई.

बैंकॉक एयरपोर्ट पर हुआ ‘पुराने शौक’ से सामना
उन्‍होंने बताया कि योजना के अनुसार, 5 मार्च 2024 को अजय कुमार जुल्‍का आईजीआई एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए रवाना हो गया. लेकिन बैंकॉक एयरपोर्ट पर कदम रखते ही अजय का सामना उसके ‘अतीत’ से हो गया. दरअसल, कुछ साल पहले अपना शौक पूरा करने के लिए अजय बैंकॉक आना चाहता था. उस समय मनीष तुली ने ही अजय को बैंकॉक भेजा था. इसी बीच, मनीष ने अजय के पासपोर्ट पर थाईलैंड की फर्जी इमीग्रेशन स्‍टैंप लगा दी थी.

फाड़ दिए पासपोर्ट के दो पन्‍ने और फिर जो हुआ..
अजय अपने अतीत के बारे में सोचते-सोचते इमीग्रेशन काउंटर के करीब पहुंच जाता है. अब अजय को इस बात का डर सता रहा था कि कहीं उसकी पुरानी चोरी पकड़ी न जाए. इसी डर से उसने एक नया कांड करने का फैसला मन ही मन कर लिया. वह इमीग्रेशन अफर के पास तक पहुंचता, इससे पहले उसने अपने पासपोर्ट के दो पन्‍ने फाड दिए. इसके बाद अजय का क्‍या हुआ, ‘जानने के लिए पासपोर्ट से नदारत थे 2 पन्‍ने, बिफरा बिलायती असफर का मूड, पहले की तबियत से मलामत, फिर यूं बर्बाद कर दी जिंदगी’ पर क्लिक करें.

.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

March 12, 2024, 16:04 IST

Read Full Article at Source