इस स्टेशन पर पहुंचे अफसर तो अचानक होने लगी भागदौड़, वजह पता लगा तो झूम उठे लोग

2 weeks ago

विकास की रोशनी क्या होती है और इन पिछड़े इलाकों के लोगों की मनोदशा पर क्या प्रभाव पड़ता है इसकी बानगी बिहार के एक पिछड़े इलाके में देखने को मिला. यहां जब कुछ अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे तो विकास की बाट जोह रहे सैकड़ों को लोगों की आंखें चमक उठीं और बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग अफसरों के इर्द-गिर्द जमा हो गए. आपस में चर्चा होने लगी कि अब हम भी विकास की दौड़ में शामिल हो गए हैं. (रिपोर्ट-आशीष कुमार सिन्हा)                                                                                                                                                          

News18 BiharLast Updated :April 30, 2024, 10:48 ISTEditor pictureWritten by
  Vijay jha

01

news 18

खास बात यह कि यह इस पिछड़े इलाके में विकास की रोशनी पहुंचाने की पहल पीएम नरेंद्र मोदी ने की है. पीएम मोदी द्वारा घोषित महत्वपूर्ण  रेल परियोजना अररिया-गलगलिया रूट पर रेल परिचालन जल्द होने की उम्मीद जग गई है. किशनगंज में रेल संरक्षण आयुक्त (सीआरएस) अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पहुंचे. यहां उन्होंने अररिया से गलगलिया मह्त्वपूर्ण  रेल परियोजना अंतर्गत न्यू रेल लाइन ठाकुरगंज-पौआखाली रेलखंड का निरीक्षण किया.

02

news 18

बता दें कि सका कार्य पौअखली तक पूरा हो चुका है. इधर, इस निरीक्षण के बाद लोगों के रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की आस लगी है. इस रूट पर काम द्रुत गति से जारी है और आधा कार्य पूर्ण हो चुका है. इसका निरीक्षण को पहुंचे रेल सीआरएस ने बाकी कार्य भी जल्द पूरा करने का दावा किया है. इस दौरान विशेष ट्रेन ठाकुरगंज सीआरएस के पहुंचने के बाद मोटर ट्रॉली से पूरे रेल खंड का निरीक्षण किया.

03

news 18

दो दिवसीय दौरे में सोमवार को सीआरएस ने निरीक्षण किया है जिसके बाद आज  मंगलवार में भी सीआरएस के द्वारा निरीक्षण किया जाना है. इस निरीक्षण के दौरान दौरान रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जाम के स्थति देख ROB की संभावना पर विचार का रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है.

04

news 18

ठाकुरगंज रेलवे गेट के समीप रेलवे फुटओवर ब्रिज निर्माण करने को लेकर भी सीआरएस ने अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे फ़ुट ओवरब्रिज बन जाने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी और यहां के आम जनता को काफी लाभ पहुंचेगा.

05

news 18

निरीक्षण के दौरान सीआरएस, डीआरएम, हेड डीआरएम, रेलवे के सभी वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में पेंच खोलकर पटरियों की जांच की गई. रेल के पटरियों की जांच आदि का निरीक्षण किया गया है. अब लोगों को अररिया जाने के लिए ट्रेन के सफर करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. इसी के साथ सीआरएस ने जानकारी दी कि कल मंगलवार को ही ठाकुरगंज-पौआखाली रेल खंड पर स्पीड ट्रायल भी होगा.

06

news 18

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का मुख्य द्वार माने जाने वाले ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर बहुत जल्दी अररिया टू गलगलिया न्यू लाइन में ट्रेन का परिचालन की संभावना है. इससे लाखों की आबादी को इसका लाभ पहुंचेगा.

Read Full Article at Source