Fact Check: कांग्रेस के लिए प्रचार करती रवीना टंडन का पुराना वीडियो वायरल

2 weeks ago

चुनावी समर में नेता और उनके समर्थक चुनाव जीतने और विरोधी दल पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के लिए तकनीक का खूब सहारा ले रहे हैं. और इस तकनीक में भी सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार बनकर उभर रहा है. ताजा मामला फिल्मी अभिनेत्री रवीना टंडन से जुड़ा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने की बात कह रही हैं. इस वीडियो को वर्तमान लोकसभा चुनाव से जोड़कर खूब शेयर किया जा रहा है.

रवीना टंडन के वीडियो का जब फैक्ट चैक किया गया तो पाया कि यह वीडियो काफी पुराना है. बूम (boomlive.in) द्वारा किए गए फैक्ट चैक में यह जानकारी मिली है कि यह वीडियो दिसंबर 2012 का है. लेकिन इसे वर्तमान संदर्भ में जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि रवीना टंडन कांग्रेस का प्रचार-प्रसार कर रही हैं. एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी.’

बूम (boomlive.in) ने इस वीडियो की कई स्तर पर पड़ताल की. गूगल पर कीवर्ड्स सर्च करने पर पाया कि टीवी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 12 दिसंबर, 2012 को यह वीडियो अपलोड किया गया. वीडियो में रिपोर्टर ने बताया गया कि गुजरात के वडोदरा में रवीना टंडन ने कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रोड शो के दौरान वोट मांगे. 2012 में गुजरात में विधानसभा चुनाव हुए थे.

इस वीडियो में जब रिपोर्टर रवीना टंडन से बात करता है तो रवीना कहती हैं- “मैं चाहती हूं कि इस बार थोड़ी जीत कांग्रेस की भी हो. इसलिए उनको सपोर्ट करने आई हूं, पूरे देश को विकास की जरूरत है, और अगर हमारे देश की भलाई के लिए कुछ हो सके तो, मैं हमेशा वहां पहुंच जाऊंगी.”

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Elections, Raveena Tandon

FIRST PUBLISHED :

April 30, 2024, 12:18 IST

Read Full Article at Source