Last Updated:September 23, 2025, 10:13 IST
Warren Buffett Profit : दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने चाइनीज कंपनी में 17 साल तक अपना निवेश बनाए रखा और अब सारे स्टॉक बेचकर 4,500 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कमाया है.

नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने चीन की एक कंपनी के शेयर बेचकर 4,500 फीसदी का मुनाफा कमाया है. बफे ने यह निवेश साल 2008 की महामंदी के दौरान किया था और अब जबकि कंपनी के स्टॉक अपने शीर्ष पर पहुंच गए तो उन्हें बेचकर मोटा मुनाफा कमा लिया. वॉरेन बफे की निवेश फर्म बर्कशायर हैथवे ने इस कंपनी में अपना सारा निवेश बेच दिया है और अब अपना पूरा पैसा भी निकाल लिया.
बफे ने यह निवेश चीन की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी बीवाईडी (BYD) में किया था. इस कंपनी के स्टॉक में 22 सितंबर को 4 फीसदी की गिरावट आई थी. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कंपनी के स्टॉक में यह गिरावट पिछले 3 सप्ताह में सबसे ज्यादा थी. रायटर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बर्कशायर का निवेश साल 2024 के खत्म होने तक बीवाईडी में करीब 41.5 करोड़ डॉलर (3,652 करोड़ रुपये) का था, जो मार्च के आखिर तक पूरी तरह निकाल लिया गया है.
बफे ने कितना किया था निवेश
बर्कशायर ने साल 2008 की महामंदी के दौरान बीवाईडी के 22.5 करोड़ शेयर 23 करोड़ डॉलर में खरीदे थे. इस तरह उनकी कंपनी में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी हो गई थी. पिछले 17 सालों में यह स्टॉक करीब 4,500 फीसदी चढ़ा और 31 मार्च, 2025 तक बफे ने अपना सारा निवेश निकाल लिया. उन्होंने शुरुआती 14 साल में कंपनी के कोई भी शेयर नहीं बेचे और पहली बार साल 2022 में स्टॉक बेचना शुरू किया. पिछले साल 2024 तक उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 5 फीसदी कर दी. इसके बाद बाकी 5 फीसदी स्टॉक भी बेच दिया.
पहले मोबाइल बनाती थी बीवाईडी
चीन की कंपनी बीवाईडी शुरुआत में सेल फोन बनाती थी, जो धीरे-धीरे 2 दशक में चीन की सबसे बड़ी ई-कार और हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी बन गई. चार महीने पहले कंपनी के स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई पर थे, जिसमें बाद में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई थी. हालांकि, इस गिरावट के पहले ही बर्कशायर ने अपने सारे स्टॉक बेचकर मुनाफा कमा लिया था.
शुरुआती निवेशकों में थे बफे
बर्कशायर हैथवे बीवाईडी में निवेश करने वाली शुरुआती कंपनियों में थी. उनके साथ बफे के लॉन्गटाइम बिजनेस पार्टनर रहे चार्ली मुंगेर ने भी इसमें पैसे लगाए थे. लेकिन, इन दोनों ही कंपनियों ने अपना निवेश हिमालया कैपिटल के चेयरमैन ली लू के कहने पर किया था, जिन्होंने बीवाईडी का पहला स्टॉक खरीदा था. बीवाईडी के पब्लिक रिलेशन और ब्रांडिंग के जनरल मैनेजर ली युनफेई ने बफे के निवेश और 17 साल तक कंपनी पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 23, 2025, 10:13 IST