ग्रीनलैंड पर सपोर्ट न करने वालों के बाद 'आका' की नई धमकी, अब क्या तूफानी करने जा रहे ट्रंप?

2 hours ago

Trump threat to NATO: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो (NATO) से एक सेकेंड में बाहर आने की धमकी दी है. ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका के सहयोगी पश्चिमी देश ग्रीनलैंड को हासिल करने की उनकी योजना का समर्थन नहीं करते हैं, तो अमेरिका नाटो (NATO) से बिना कोई देर लगाए से बाहर निकल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद अहम बताते हुए कहा कि अगर उनकी बात सुनी नहीं गई तो नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन कमजोर ही नहीं बल्कि खत्म हो सकता है.

ट्रंप का बयान 

ट्रंप ने कहा कि अगर सहयोगी देश साथ नहीं देते, तो अमेरिका नाटो से अलग होने पर विचार कर सकता है. ट्रंप का ये तूफानी बयान ऐसी मुश्किल घड़ी में आया, जब ट्रंप पहले ही ग्रीनलैंड पर कब्जे की उनकी योजना का विरोध करने वाले देशों पर भारी टैरिफ जड़ने की धमकी दे चुके हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source