JEE Main Admit Card 2026 : जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें डाउनलोड

2 hours ago

नई दिल्ली (JEE Main 2026 Admit Card LIVE). जेईई मेन 2026 सेशन 1 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज किए जाएंगे. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. जेईई मेन एडमिट कार्ड में कोई भी गलती होने पर तुरंत एनटीए को सूचित करें. ऐसा नहीं करने पर बाद में परेशानी हो सकती है. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 जारी होने के बाद एनटीए की जेईई वेबसाइट क्रैश हो सकती है. इस स्थिति में थोड़ा इंतजार करें, फिर रिफ्रेश करके दोबारा कोशिश करें.

अगर आप दिन-रात एक करके IIT जाने का सपना देख रहे हैं तो अब दिल की धड़कनें तेज करने का वक्त आ गया है! साल 2026 की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा, JEE Mains के एडमिट कार्ड का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एनटीए किसी भी वक्त अपनी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड ‘डाउनलोड बटन’ एक्टिव कर सकती है. समझ लीजिए कि सपनों की उड़ान का टिकट यानी हॉल टिकट अब बस कुछ ही क्लिक की दूरी पर है. यह सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि इसमें आपकी परीक्षा का शहर, शिफ्ट की टाइमिंग और उस सेंटर का नाम है, जहां आपको अपनी किस्मत लिखनी है.

हवाओं में परीक्षा का शोर है और छात्रों के बीच बस एक ही सवाल- भाई, एडमिट कार्ड आया क्या?.. सोशल मीडिया से लेकर चाय की टपरी तक, हर जगह जेईई की चर्चा है. लेकिन घबराइए नहीं, क्योंकि नंबर टेंशन लेने से नहीं बढ़ते, सही प्लानिंग से बढ़ते हैं. इस बार कुछ राज्यों में त्योहारों की वजह से तारीखों में थोड़ा फेरबदल भी हुआ है, इसलिए आपको अपडेट रहना बहुत जरूरी है. जानिए एनटीए जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स और टॉपर बनने के खास सीक्रेट टिप्स. जेईई मेन 2026 परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक करते रहें.

January 17, 202617:34 IST

JEE Main 2026 LIVE: जेईई मेन वेबसाइट न खुलने पर क्या करें?

जेईई मेन 2026 लाइव: अगर jeemain.nta.nic.in न खुले तो उम्मीदवारों को nta.ac.in का Downloads सेक्शन लगातार चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.

January 17, 202617:30 IST

JEE Main 2026 LIVE: क्या जेईई मेन परीक्षा के लिए पेन लेकर जाना होगा?

जेईई मेन 2026 लाइव: छात्रों को अपना पेन ले जाने की जरूरत नहीं है. परीक्षा केंद्र पर NTA की तरफ से पारदर्शी पेन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या मैटेलिक वस्तुओं से बचें क्योंकि मेटल डिटेक्टर से जांच बहुत सख्त होगी.

January 17, 202617:25 IST

JEE Main 2026: जेईई मेन सेशन-1 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 सेशन 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
अब उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

January 17, 202617:22 IST

JEE Main 2026: जेईई परीक्षा में रफ शीट का क्या नियम है?

जेईई मेन 2026 लाइव: जेईई एग्जाम हॉल में आपको 6 रफ शीट (A4 साइज) दी जाएंगी. अगर वे भर जाती हैं तो आप और मांग सकते हैं. जरूरी बात: जेईई परीक्षा खत्म होने के बाद आपको अपना एडमिट कार्ड और रफ शीट वहीं रखे ‘ड्रॉप बॉक्स’ में डालनी होगी. ऐसा न करने पर आपका रिजल्ट रुक सकता है.

January 17, 202615:54 IST

JEE Main 2026 Admit Card LIVE: किसी भी वक्त आ सकता है जेईई मेन एडमिट कार्ड

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 लाइव: NTA की मुख्य वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर इस समय रिस्पॉन्स टाइम 0.5 सेकंड से बढ़कर 2 सेकंड हो गया है. यह इशारा है कि डेटा अपलोडिंग का काम अंतिम चरण में है. अब जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं.

January 17, 202615:37 IST

JEE Main 2026 LIVE: आईडी प्रूफ के लिए क्या लेकर जाएं?

जेईई मेन 2026 लाइव: NTA के नियमों के मुताबिक, जेईई एग्जाम सेंटर पर वही आईडी प्रूफ ले जाएं, जिसमें आपकी फोटो साफ हो. आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे बेस्ट है, लेकिन ध्यान रखें कि उसकी फोटो पुरानी न हो. अगर आधार अपडेट कराया है तो ‘ई-आधार’ का रंगीन प्रिंटआउट भी मान्य होगा.

January 17, 202615:32 IST

JEE Main 2026 Admit Card LIVE: जेईई एडमिट कार्ड की कितनी कॉपी निकालें?

जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड लाइव: सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड के कम से कम 2 कलर प्रिंटआउट निकलवाएं. एक कॉपी परीक्षा केंद्र पर जमा हो जाएगी और एक भविष्य के लिए (रिजल्ट/काउंसलिंग) सुरक्षित रखें.

January 17, 202615:14 IST

JEE Main 2026 Admit Card LIVE: जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने पर क्या करें?

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 लाइव: जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर अगर आपके अकाउंट में ‘Invalid Application Number’ बता रहा है तो तुरंत NTA को jeemain@nta.ac.in पर ईमेल करें. अपना कन्फर्मेशन पेज भी साथ अटैच करें.

January 17, 202614:58 IST

JEE Main 2026 LIVE: क्या जेईई मेन के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य है?

जेईई मेन 2026 लाइव: अगर आपके एडमिट कार्ड पर ‘Aadhaar Not Verified’ लिखा आता है तो आपको परीक्षा केंद्र पर 1 घंटा पहले पहुंचना होगा. तभी आपकी बायोमेट्रिक जांच पूरी की जा सकेगी.

January 17, 202614:48 IST

JEE Mains 2026 LIVE: बंगाल के उम्मीदवारों के लिए खास अपडेट

जेईई मेन 2026 लाइव: जिन उम्मीदवारों का जेईई मेन परीक्षा केंद्र पश्चिम बंगाल में है, उन्हें अपने एडमिट कार्ड पर नई परीक्षा तिथि ध्यान से चेक करनी होगी. एनटीए ने स्पष्ट जानकारी दी है कि उनकी परीक्षा 21 से 29 जनवरी के बीच ही किसी दूसरे दिन शिफ्ट की जाएगी.

January 17, 202614:16 IST

JEE Main 2026 LIVE: क्या जेईई मेन परीक्षा केंद्र में खाने की चीजें लेकर जा सकते हैं?

जेईई मेन 2026 लाइव: मधुमेह (Diabetes) से ग्रस्त स्टूडेंट्स अपने साथ फल (केला/सेब) और पानी की पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं. हालांकि, पैकेट बंद खाना (चॉकलेट/सैंडविच) ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

January 17, 202614:08 IST

JEE Main 2026 LIVE: जेईई मेन ड्रेस कोड क्या है?

जेईई मेन 2026 लाइव: जेईई मेन परीक्षा वाले दिन ड्रेस कोड का खास ध्यान रखें. बड़े बटन वाले कपड़े, जूतें (मोटे सोल वाले) और धातु के गहने पहनकर न जाएं. सैंडल या चप्पल पहनना सबसे सुरक्षित विकल्प है.

January 17, 202613:37 IST

JEE Main 2026 Admit Card LIVE: जेईई मेन एडमिट कार्ड के साथ क्या मिलेगा?

जेईई मेन एडमिट कार्ड लाइव: जेईई मेन एडमिट कार्ड के साथ ही ‘Undertaking’ या Self-Declaration फॉर्म भी डाउनलोड होगा. इसे घर से भर कर केंद्र में लेकर जाना है. लेकिन हस्ताक्षर (Signature) केंद्र पर इनविजिलेटर के सामने ही करने होंगे.

January 17, 202613:14 IST

JEE Main 2026 LIVE: कभी भी आ सकता है जेईई मेन एडमिट कार्ड

जेईई मेन 2026 लाइव: अपना 12 अंकों का ‘Application Number’ और पासवर्ड/DOB पहले से किसी पेपर पर लिख लें या मोबाइल के ड्राफ्ट में सेव कर लें. लिंक एक्टिव होते ही लाखों उम्मीदवार एक साथ लॉगिन करेंगे, तब ये डिटेल्स ढूंढने में समय बर्बाद होने से बच जाएगा.

January 17, 202612:55 IST

JEE Main 2026 LIVE: सिक्योरिटी पिन गलत होने पर क्या करें?

जेईई मेन 2026 लाइव: कई उम्मीदवार ‘Security Pin’ गलत बताने की शिकायत करते हैं. ध्यान रखें कि यह केस-सेंसिटिव होता है. अगर बार-बार एरर आए तो ‘Refresh’ बटन दबाकर नया पिन जेनरेट करें.

January 17, 202612:42 IST

JEE Main 2026 LIVE: क्या जेईई मेन वेबसाइट क्रैश हो गई है?

जेईई मेन 2026 लाइव: जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लोड बढ़ गया है. अगर पेज पर Internal Server Error नजर आए तो घबराएं नहीं. ब्राउजर का ‘Cache’ क्लियर करें या Incognito मोड में ट्राई करें. अभी जेईई मेन वेबसाइट क्रैश नहीं हुई है. लेकिन एडमिट कार्ड जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो सकती है.

January 17, 202612:31 IST

JEE Main 2026 Admit Card LIVE: सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड में क्या अंतर है?

जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड लाइव: जेईई मेन सिटी स्लिप में सिर्फ परीक्षा शहर की जानकारी मिलती है, जबकि एडमिट कार्ड में सटीक सेंटर एड्रेस, शिफ्ट और रोल नंबर होता है.

January 17, 202612:28 IST

JEE Main 2026 Admit Card LIVE: जेईई मेन एडमिट कार्ड में अगर फोटो साफ नहीं है तो क्या करें?

JEE Main 2026 Admit Card LIVE: जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 में फोटो साफ नहीं होने पर तुरंत NTA के हेल्पलाइन नंबर (011-40759000) पर संपर्क करें. बिना स्पष्ट फोटो और साइन के केंद्र पर एंट्री में दिक्कत हो सकती है.

January 17, 202612:27 IST

JEE Main Admit Card 2026: क्या मुझे ईमेल पर जेईई मेन एडमिट कार्ड मिलेगा?

JEE Main Admit Card 2026: नहीं, NTA किसी को व्यक्तिगत रूप से ईमेल पर जेईई मेन एडमिट कार्ड नहीं भेजता है. आपको आधिकारिक वेबसाइट से ही इसे डाउनलोड करना होगा.

January 17, 202612:25 IST

JEE Main 2026: इस राज्य में स्थगित हुई जेईई मेन परीक्षा

JEE Main 2026: NTA ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 23 जनवरी 2026 को होने वाली परीक्षा पश्चिम बंगाल के केंद्रों पर स्थगित कर दी गई है. वहां सरस्वती पूजा के कारण यह फैसला लिया गया है. इन छात्रों को नई तारीख अलॉट की जाएगी, जिसकी जानकारी उनके एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.

Read Full Article at Source