Last Updated:January 17, 2026, 16:37 IST
Vande Bharat Sleeper Features: देश की पहली स्लीपर वंदेभारत आज से शुरू हो गयी है. इस ट्रेन में हुए बदलाव को लेकर तमाम सवाल लोगों के मन में चल रहे होंगे. आपको सीट से लेकर लेनिन सब कुछ खास है.लंबी दूरी के सफर में आपको थकान का अहसास बिल्कुल नहीं होगा.
बोतल टांगने के लिए स्टैंड से लेकर बैग टांगने के हुक का स्टाइल बदला गया है.गुवाहाटी. देश की पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन चेयरकार से सुविधाओं के मामले में बिल्कुल अलग हैं. आपको सीट से लेकर लेनिन सब कुछ श्खास है.लंबी दूरी के सफर में आपको थकान का अहसास बिल्कुल नहीं होगा. इतना नहीं इस ट्रेन में और बदलाव किए गए हैं. आइए जानते हैं ट्रेन की खासियत-
बाहर से कोच में इंटर करते ही तुरंत बर्थ या कंपार्टमेंट शुरू नहीं होते हैं. यह पुरानी प्रीमियम ट्रेनों से बिल्कुल अलग हैं, पहले की ट्रेनों के अंदर घुसते ही तुरंत गेट लगा होता था. इसमें बिल्कुल ही अलग तरह से किया गया है. कोच में इंटर करने के बाद पांच से छह फुट के बाद बर्थ शुरू होते हैं.
ऊपर की बर्थ में पानी की बोतल रखने के लिए लोहे की जाली नहीं लगी है, बल्कि प्लास्टिक का होल्डर लगाया गया है, जिसमें पानी की बोतल रखी जा सकती है और और बोतल नहीं है तो उसे बंद कर सकते हैं, जिससे आपके चढ़ने उतने में आसुविधा नहीं होगी.
इसी तरह विंडो साइड आपको बैग या जैकेट हैंग करने में हुक लगा होता था लेकिन इसमें लोहे का हक नहीं लगाया गया है। प्लास्टिक का ऐसा एल टाइप हुक है जो बैग या हैंगर टांगने पर नीचे होगा वरना बंद रहेगा. आपको किसी तरह का कोई डिस्टर्ब नहीं होगा.लाइट ऑन ऑफ के लिए स्विच भी अलग तरह के लगे हैं। साथ ही शीशा भी लगा हुआ है। यह एक बॉक्स की तरह होता होता है.
अपर बर्थ के नीचे साइड में एसी पॉइंट भी दिया गया है, जिससे लोवर बर्थ में सो रहे यात्री को गर्मी में किसी तरह की दिक्कत ना हो और सफर के दौरान पूरी ठंडक रहे.
चादर और लेनिन को भी बदल गया है. बिछाने के लिए सफेद चादर है लेकिन होने के लिए प्रिंटेड चादर दी गई है, जिससे आप पहचान लें कि कौन सी ज्यादा बिछाने वाली है और कौन ओढ़ने वाली है.इस तरह लेनिन का कलर भी चेंज हुआ है. ब्राउन और ब्लैक कलर नहीं है, चेक वाला दिया गया है.
ट्रेन में टॉयलेट भी आमने-सामने नहीं है जिस तरह वंदे भारत चेयर कर में होते हैं इसमें कुछ-कुछ में इसमें इसके कोच में एंट्री नहीं है उसमें लगातार दो टॉयलेट बने हुए हैं जिसमें पैंट्री बनी हुई है उसमें टॉयलेट दूसरी तरह डिजाइन किए गए.
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
January 17, 2026, 16:37 IST

1 hour ago
