Last Updated:January 17, 2026, 15:33 IST
Vande Bharat Sleeper First train Peoples reaction: लोगों ने कहा, आज सपना जा सच हो गया. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद सभी लोगों को राहत होगी. चाहे छात्र हो, नौकरी-पेशा हो या पयर्टक. यही वजह थी कि सुबह से लोग इस ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पहुंचे थे.
इस ट्रेन से सभी लोगों को होगा फायदा.गुवाहाटी. देश की पहली वंदेभारत स्लीपर को लेकर गुवाहाटी के लोगों ने कहा कि आज सपना जो सच हो गया. उनका कहना है कि इस ट्रेन के शुरू होने के बाद सभी के लोगों को राहत होगी. चाहे छात्र हो, नौकरी-पेशा हो या पयर्टक. यही वजह थी कि सुबह से लोग इस ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. उनका कहना है कि यह केवल गुवाहाटी के लिए नहीं पूरे असम के लिए गर्व की बात है.
झरना सील ने कहा कि वे करीब एक घंटे का सफर तय करके यहां आयी हैं. उन्होंने बताया कि यह गुवाहाटी समेत पूरे असम के लिए गर्व की बात है कि देश की पहली गुवाहाटी से चली है. हालांकि दूसरी ट्रेन भी चली है, वो गुवाहाटी आएगी. इससे छात्रों को सुविधा होगी. उन्हें पढ़ाई के लिए आसपास जाना पड़ता है, जिसमें काफी समय लगता है. इस नई वंदेभारत स्लीपर ट्रेन से अनको आने जाने में सुविधा होगी.
गीतांजलि सील बताती हैं कि वो देश की पहली ट्रेन के देखने के लिए सुबह स्टेशन पहुंची हैं. वे बताती हैं कि जब से यह सुना था कि पहली स्लीपर ट्रेन गुहावाटी से चलेगी, उसी दिन तय कर लिया था कि ट्रेन को करीब से जाकर देखेंगे. इस ट्रेन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जो लोग कामाख्या माता के दर्शने के बाद कालीघाट की काली मां के दर्शन करना चाहते हैं, उनको सुविधा होगी. वे आरामदायक सफर कम समय में पूरा कर सकेंगे. पहली स्लीपर वंदेभारत को अंदर से जाकर देखा है. इसकी सीट बहुत ही आराम दायक है. यात्री आराम से सोते हुए सफर कर सकेंगे.
पिंकी बोसाक ने आज बहुत ही खुश और उत्साहित दिख रही हैं. हालांकि उनकी इच्छा थी कि वे पहले दिन सफर करें. इसके लिए एक दिन पहले रेलवे स्टेशन टिकट बुक कराएं आयी थीं लेकिन उन्हें बताया गया कि पहली ट्रेन का उद्घाटन हो रहा है. इसमें कोई बुकिंग नहीं होगी. लेकिन उनका कहना है कि जिस दिन भी बुकिंग शुरू होगी. उसी दिन रिजर्वेशन कराकर इस ट्रेन से सफर का आनंद लेंगे. वे बताती हैं कि यह ट्रेन सुविधाओं के मामले में विदेशों में चलने वाली ट्रेनों से बेहतर है.
गिरीश कुमार बैंकर हैं और अपने बेटे के साथ देश की पहली स्लीपर वंदेभारत को देखने के लिए आए हैं. ट्रेन के संबंध में पूछने पर उन्होंने झट कहा कि सपना जो आज सच हो गया है. वे बताते हैं कि इस ट्रेन से सुविधा किसी एक वर्ग से नहीं बल्कि छात्र, कामकाजी और पर्यटकों सभी को होगी. इसकी टाइमिंग भी बहुत ही अच्छी है. शाम को चलेगी और अगले दिन गंतव्य को पहुंचेगी. टीटीई जय प्रकाश भी आज बहुत खुश हैं. उन्हें देश की पहली वंदेभारत में ड्यूटी दी गयी है.
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
January 17, 2026, 15:33 IST

1 hour ago
